September 13, 2025
MG NEWS ad

मरुधर गूंज, (23 अगस्त 2025)।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 394 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इसमें अभ्यर्थियों को इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त से लेकर 14 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

पदों का विवरण

इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर के कुल 394 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है इसमें सामान्य वर्ग के 157 पद, ईडब्ल्यूएस के 32 पद, ओबीसी के 117 पद, अनुसूचित जाति के 60 पद एवं अनुसूचित जनजाति के 28 पद रखे गए हैं।

आवेदन शुल्क

आईबी जेएलओ भर्ती 2025 में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन और सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आयु सीमा

इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए इसमें आयु की गणना 14 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

योग्यता

अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक, सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन में से किसी एक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए अथवा
अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर साइंस, भौतिकी, गणित में से किसी एक में स्नातक डिग्री होनी चाहिए अथवा
अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर के पद पर चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam (100 Marks)
  • Skill Test (30 Marks)
  • Interview Test (20 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination

परीक्षा पैटर्न

अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए पांच सेंटर का चुनाव वरीयता अनुसार करना होगा इसमें शुरुआत में ऑनलाइन एक्जाम 100 अंकों का आयोजित किया जाएगा जिसमें सामान्य मानसिक क्षमता के 25 अंक एवं संबंधित विषय के 75 अंक से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा एवं एक चौथाई भाग नेगेटिव मार्किंग रहेगी फिर अगले चरण के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाएगा इसके बाद स्किल टेस्ट 30 अंकों का और साक्षात्कार 20 अंकों का आयोजित किया जाएगा।

आवेदन करें कैसे

  1. सबसे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना है।
  2. इसके बाद जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर भर्ती 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है एवं अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  4. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  5. अपने सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  6. अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  7. सभी जानकारी भरकर फॉर्म फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
  • Start IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 form – 23 August 2025
  • Last Date Online Application form – 14 September 2025
  • Apply Online – Apply Now
  • Official Notification – Download here
  • Official Website – mha.gov.in