September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर/नई दिल्ली (24 जुलाई 2025)।

क्या सीएम योगी के दिल्ली में एंट्री लेने का सही वक्त आ चुका है, राजनाथ सिंह को उपराष्ट्रपति की कुर्सी मिलेगी और रक्षामंत्री की कुर्सी योगी को मिल सकती है, आखिर इस चर्चा के पीछे की कहानी क्या है। हमने इसे जानने की कोशिश की तो दैनिक जागरण अखबार की एक ख़बर मिली, जिसमें उपराष्ट्रपति की रेस में बड़े नामों की चर्चा थी।

  • आरिफ मोहम्मद खान : फिलहाल बिहार के राज्यपाल हैं, तीन तलाक से लेकर कश्मीर से वक्फ कानून में संशोधन जाने तक के फैसले में मोदी सरकार के साथ दिखे हैं। अपने धर्म की कुरीतियों पर खुलकर बोलते हैं। इनके उपराष्ट्रपति बनने से बीजेपी मुस्लिम विरोधी वाले आरोप से भी बच सकती है। लेकिन आरिफ मोहम्मद खान सहमत होंगे ये नहीं कहा जा सकता।
  • जेपी नड्डा : फिलहाल मोदी सरकार में स्वास्थ्य और रसायन उर्वरक जैसे दो-दो मंत्रालय संभाल रहे हैं, इन्हें यसमैन भी कहा जाता है। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है, ऐसे में इन्हें उपराष्ट्रपति बनाए जाने की चर्चा है, इसके पीछे की दलील ये है कि उन्होंने सदन में कहा था जो मैं कहूंगा, वही रिकॉर्ड में जाएगा तो क्या ये इशारा था।
  • नीतीश कुमार : फिलहाल बिहार के मुख्यमंत्री हैं, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से सोशल मीडिया मीम्स की बाढ़ है, कई लोग लिख रहे हैं स्वास्थ्य कारणों के चलते कहीं नीतीश कुमार को भी इस्तीफा न देना पड़े, जबकि कई लोग कह रहे हैं ये नए उपराष्ट्रपति हो सकते हैं। हालांकि चुनाव के बीच इसकी संभावना कम है।
  • हरिवंश नारायण सिंह : फिलहाल ये राज्यसभा में उपसभापति हैं, इस्तीफे के बाद यही सारी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पर पेंच ये है कि अगर ये उपराष्ट्रपति बनते हैं तो फिर उपसभापति कौन बनेगा। ये भी सरकार को देखना होगा। इनकी उम्र है फिलहाल 69 साल।
  • राजनाथ सिंह : फिलहाल रक्षामंत्री हैं, इससे पहले दो बार इनका नाम उपराष्ट्रपति की रेस के लिए सामने आया था, लेकिन इन्होंने मना कर दिया था। अब इनकी उम्र अगले साल 75 साल हो जाएगी तो इस हिसाब से ये दावा किया जा रहा है कि इस बार राजनाथ सिंह उपराष्ट्रपति पद के लिए सहमत हो सकते हैं।
  • थावर चन्द गहलोत : फिलहाल कर्नाटक के राज्यपाल हैं, इनकी उम्र 77 साल है। थावर चन्द राज्यसभा में सदन के नेता रह चुके है। केंद्रीय मंत्री का पद भी संभल चुके है। भाजपा में वे सर्वोच्च निति निर्धारक इकाई पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य भी रहे है। जातीय समीकरण (दलित) में भी वे फिट बैठते है। मप्र से है। उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है।
  • ओम माथुर : फिलहाल सिक्किम के राज्यपाल हैं, इनकी उम्र 73 साल है। माथुर पार्टी के कद्दावर नेता है और राजस्थान से आते है।वे गुजरात के चुनाव प्रभारी तब रहे है जब मोदी पीएम नरेंद्र मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे। वे पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी करीबी माने जाते है। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रचारक रह चुके हैं।

अब अगर ऐसा हुआ तो फिर अगला रक्षामंत्री कौन होगा, लंबे वक्त से योगी के समर्थक उन्हें दिल्ली बुलाने की मांग कर रहे हैं तो क्या रक्षामंत्री योगी आदित्यनाथ को बनाया जाएगा, ये सवाल भी राजनाथ सिंह का नाम रेस में आने के बाद से उठने लगे हैं। फिलहाल विपक्ष का आरोप है जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया नहीं, बल्कि उनसे लिया गया है। स्वास्थ्य कारणों को भी विपक्ष झूठला रहा है, जबकि इस्तीफे से चार दिन पहले की एक ख़बर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि एक कार्यक्रम के दौरान जगदीप धनखड़ बेहोश हो गए थे, उस दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यानि धनखड़ सेहत की समस्या से जूझ रहे थे, पर सेहत ही इकलौता कारण हो ये जरूरी नहीं है। फिलहाल देश की सियासत इस मोड़ पर खड़ी है जहां मोदी विदेश दौरे पर निकल चुके हैं, संसद का मानसून सत्र चल रहा है, बिहार में चुनाव की तैयारी है, और अब नए उपराष्ट्रपति को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। आपके हिसाब से उपराष्ट्रपति के लिए किन्हें चुना जाना चाहिए, आप किन्हें अगला उपराष्ट्रपति देखना चाहेंगे, अपनी राय भी दे सकते हैं।