November 16, 2025
MG PANCHANG

मरुधर गूंज, बीकानेर।

दिनांक – 16 नवम्बर, 2025
वार – रविवार
पक्ष – कृष्ण पक्ष
सूर्योदय – 06.45 ए.एम.
सूर्यास्त – 05.27 पी.एम.
चन्द्रोदय – 04.02 ए.एम., नवम्बर 17
चन्द्रास्त – 03.04 पीएम.

तिथि – द्वादशी – 04.47 एएम., नवम्बर 17 तक, त्रयोदशी
नक्षत्र – हस्त – 02.11 एएम., नवम्बर 17 तक, चित्रा
योग – विष्कम्भ – 06.47 एएम. तक, प्रीती
करण – कौलव – 03.40 पीएम. तक, तैतिल – 04.47 एएम., नवम्बर 17 तक, गर

विक्रम सम्वत – 2082 कालयुक्त
शक सम्वत – 1947 विश्वावसु
गुजराती सम्वत – 2082 पिङ्गल
चन्द्रमास – मार्गशीर्ष-पूर्णिमान्त, कार्तिक-अमान्त

चन्द्रमा राशि – कन्या
सूर्य राशि – तुला – 01.45 पीएम. तक, वृश्चिक
सूर्य नक्षत्र पद – विशाखा

द्रिक ऋतु – हेमन्त
वैदिक ऋतु – शरद
वैदिक अयन – दक्षिणायण

ब्रह्म मुहूर्त – 04.58 से 05.51 एएम.
प्रात: संध्या – 05.25 से 06.45 एएम.
मध्याह्न – 12.06 पीएम.
अभिजित मुहूर्त – 11.44 एएम. से 12.27 पीएम.
गोधूलि मुहूर्त – 05.27 पीएम. से 05.54 पीएम.
अमृत काल – 07.32 पीएम. से 09.18 पीएम.
विजय मुहूर्त – 01.53 पीएम से 02.36 पीएम.
सायाह्न सन्ध्या – 05.27 पीएम. से 06.47 पीएम.
निशिता मुहूर्त – 11.40 पीएम से 12.33 एएम., 17 नवम्बर
अमृत सिद्धि योग – 03.42 पीएम. से 05.27 पीएम.
द्विपुष्कर योग – 02.11 एएम., 17 नवम्बर से 04.47 एएम, 17 नवम्बर
सर्वार्थ सिद्धि योग – 06.45 एएम. से 02.11 एएम., 17 नवम्बर

राहु काल – 04.07 पीएम. से 05.27 पीएम.
गुलिक काल – 02.46 पीएम. से 04.07 पीएम.
वर्ज्य – 8.53 एएम. से 10.39 एएम.
भद्रा – 12.07 पीएम. से 12.49 एएम., 15 नवम्बर
बाण – अग्नि – 01.45 पीएम. तक
आनन्दादि योग – मानस – 02:11 ए एम, 17 नवम्बर तक, पद्म
जीवनम – अर्ध जीवन

दिशा शूल – पश्चिम
बचाव के उपाय – घी या दलिया खाकर घर से निकलें।

 

— आज का राशिफल —

 

मेष राशिफल – Aries Prediction

(चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ/Chu, Che, Cho, Laa, Li, Loo, Le, Lo, A) –

कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के प्रति विश्वास कम हो सकता है। पुराने मित्रों से मिलना होगा। अपने व्यवहार को सन्तुलित रखें। आपके प्रति लोग नकारात्मक भाव अपना सकते हैं। अपने काम को लेकर दूसरों से अधिक राय न लें।

Your trust in your workplace superiors may diminish. You may meet your old friends. You should keep your behavior balanced. People may react negatively to you. Don’t seek too much advice from others about your work.

वृषभ राशिफल/Vrishabha Rashifal

(ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो/Ee, U, E, O, Vaa, Vee, Vu, Ve, Vo) –

आर्थिक स्थिति बहुत ही उन्नत रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अचानक नयी नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। काफी दिनों से चली आ रही परेशानी दूर होगी। आप अपना काम काफी अच्छी तरह से पूरा करेंगे। ललित कलाओं के प्रति अत्यन्त आकर्षित रहेंगे।

Your financial situation will be excellent. Working professionals may suddenly receive new job offers. Your long-standing problems will be resolved. You will complete your work quite well. You will be very attracted to the fine arts.

मिथुन राशिफल/Gemini Prediction

(का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा/Kaa, Kee, Ku, Gha, Ing, Chha, Ke, Ko, Haa) –

वैवाहिक जीवन अत्यन्त तनावयुक्त हो सकता है। आज आपका मन घर में नहीं लगेगा। अड़ियल रवैये के कारण लोग आपसे दूरी बना सकते हैं। नशीले पदार्थों का सेवन करने से बचें। धन के लेन-देन में सावधानी रखें।

Today, your marital relationship may be quite stressful. You may feel uneasy at home today. Your stubborn attitude may cause people to distance themselves from you. You should avoid using intoxicants. You should be careful while making financial transactions.

कर्क राशिफल/Cancer Prediction

(ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो/Hee, Hu, He, Ho, Daa, Dee, Doo, De, Do) –

कार्यक्षेत्र और परिवार दोनों ही जगह आपकी प्रशंसा होगी। सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। विरोधियों के बीच आपका वर्चस्व बढ़ेगा। शुभ समाचारों के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। छोटी दूरी की यात्राओं के योग बन रहे हैं।

You will be appreciated both at the workplace and in your family. You will be filled with positive energy. Your dominance among your opponents will increase. Your mind will be pleased after receiving delightful news. There is a chance of short-distance travel.

सिंह राशिफल / Leo Prediction

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे/Maa, Mee, Moo, Me, Mo, Taa, Tee, Too, Te) –

बच्चों के करियर को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। घर के काम में आप अत्यन्त व्यस्त रहेंगे। शेयर मार्केट में बड़ा निवेश न करें वरना आर्थिक हानि होने की सम्भावना भी बन रही है। घर में बिजली के उपकरण खराब हो सकते हैं। बुद्धिमान लोगों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा।

here may be some tension regarding your children’s careers. Household chores will keep you busy. Avoid making large investments in the stock market, as there is a possibility of financial loss. Electrical appliances at home may malfunction. Your respect among intelligent people will increase.

कन्या राशिफल/Virgo Prediction

(टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो/To, Paa, Pee, Poo, Sha, Na, Tha, Pe, Po) –

कार्यक्षेत्र में काम का दबाव कम होगा। अपने उद्देश्यों को लेकर सतर्क रहें। समाज में सक्रिय लोगों को सम्मानित किया जा सकता है। यात्राओं से लाभ प्राप्त होगा। व्यवसाय में पुराने नुकसान की भरपायी करने में सफलता मिलेगी।

Today, there will be less work pressure in your workplace. You should be mindful of your goals. Active individuals in society may be honored. Travel will bring benefits. You will successfully recover old business losses.

तुला राशिफल/Libra Prediction

(रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते/Raa, Ree, Roo, Re, Ro, Taa, Tee, Too, Te) –

आज आपको लम्बी दूरी की यात्रा करने से बचना चाहिये। आत्मसम्मान को लेकर थोड़े चिन्तित रहेंगे। धर्म-कर्म के प्रति मन में रुचि कम होगी। सेहत को लेकर के लापरवाह हो सकते हैं। पति-पत्नी के बीच झगड़े होने की सम्भावना बन रही है। पुरानी कड़वी यादें अचानक आपके सामने आ सकती हैं।

You should avoid long-distance travel today. You will be a little concerned about your self-esteem. Your interest in religious activities will diminish. You may become careless about your health. There is a possibility of discord in your marital relationship. Old, bitter memories may suddenly bother you.

वृश्चिक राशिफल/Scorpio Prediction

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू/To, Naa, Nee, Noo, Ne, No, Yaa, Yee, Yu) –

आज दिन की शुरुआत आपके लिये बहुत अच्छी रहेगी। जीवनसाथी की सलाह आपके काम आयेगी। बच्चों के साथ बहुत अच्छा समय बितायेंगे। आपकी सेहत काफी अच्छी रहने वाली है। व्यापार में तकनीक का काफी अच्छा प्रयोग करेंगे।

The day will begin on a highly favorable note for you. Your spouse’s advice will be helpful to you. You will have quality time with your children. Your health will be excellent. You will make effective use of technology in your business.

धनु राशिफल/Sagittarius Prediction

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे/Ye, Yo, Bhaa, Bhee, Bhoo, Dhaa, Phaa, Dha, Bhe) –

प्रत्येक कार्य आप काफी समझदारी से करेंगे। लोग आपसे इस समय अत्यधिक अपेक्षा रख रहे हैं। इसीलिये आप उनकी सहायता करेंगे। नयी नौकरी ढूँढ रहे हैं तो समय बहुत ही अच्छा है। प्रियजनों की सलाह आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अत्यन्त सहायक सिद्ध होगी। एक साथ अनेक कार्य करने से बचें।

You will approach every task with great understanding. People have high expectations from you right now, so you will help them. This is a favorable time to look for a new job. Advice from loved ones will prove helpful when making important decisions. You should avoid multitasking.

मकर राशिफल/Capricorn Prediction

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी/Bho, Jaa, Jee, Khee, Khoo, Gaa, Gee) –

आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में हानि हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों का मन काम में नहीं लगेगा। व्यर्थ बातों पर अधिक ध्यान न दें। माइग्रेन के रोगियों को धूप और धूल से बचना चाहिये। बच्चों के ऊपर आप गुस्सा निकाल सकते हैं।

Your social standing may suffer. Working professionals will not be able to concentrate on their work. Don’t pay too much attention to useless things. Migraine sufferers should avoid sunlight and dust. You may vent your anger on children.

कुम्भ राशिफल/Aquarius Prediction

(गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा/Gu, Ge, Go, Saa, See, Soo, Se, Daa) –

आज आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। परिवार में सामंजस्य में कमी महसूस होगी। कुछ लोग पीठ पीछे आपकी आलोचना कर सकते हैं। मित्रों को लेकर कुछ परेशान रहेंगे। एलर्जी और कफ के रोग परेशान कर सकते हैं।

You may experience unexpected financial gains today. There may be a lack of coordination within your family. Some people may criticize you behind your back. You may be concerned about friends. Allergies and cough diseases may trouble you.

मीन राशिफल /Pisces Prediction

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची/Dee, Doo, Tha, Jha, Yna, De, Do, Cha, Chee) –

प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तम सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। धार्मिक विचारों के प्रभाव में रहेंगे। उच्च पदस्थ लोगों से आपके सम्पर्क विकसित हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा। व्यवसाय में विस्तार करने के लिये समय बहुत ही शुभ है।

You may achieve excellent success in competitive exams. You will be influenced by religious thoughts. You may develop connections with high-ranking individuals. Your marital relationship will be blissful. This is a favorable time for expanding your business.