September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, नई दिल्ली /बीकानेर (12 मई 2025)।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला संबोधन है। शुरुआत में उन्‍होंने कहा कि “मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं। उन्‍होंने पाकिस्‍तान द्वारा प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद का जिक्र किया। आतंकवाद की घटनाओं की निंदा की और भारतीय सेना द्वारा दिये जा रहे मुंहतोड़ जवाब का बखान किया। आज बुद्ध पूर्णिमा भी है। इस अवसर को संबोधन में उल्‍लेखित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बुद्ध ने विश्‍व को शांति का मार्ग दिखाया लेकिन शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर गुजरता है। आइये विस्‍तार से पढ़ें उन्‍होंने क्‍या कहा।

पढ़ें प्रधानमंत्री के संबोधन की खास बातें

  • राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिंदूर मिटाने की कीमत हमने वसूल कर ली है।
  • आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए हमने उनके ठिकाने उजाड़ दिये। मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है।
  • यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अटूट प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणामों में बदलते देखा है।
  • 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया।
  • छुट्टियां मना रहे निर्दोष, मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना, ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था, क्रूरता थी। ये देश के सद्भाव को तोड़ने की ​कोशिश भी थी।
  • मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक नाम नहीं है। 7 मई की सुबह दुनिया ने हमारी प्रतिज्ञा का परिणाम भी देखा।
  • भारत की इस कार्यवाही से पाकिस्‍तान घोर निराशा में घिर गया था, हताशा में घिर गया था। बौखला गया था। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्‍साहस किया।
  • राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज मैं (सशस्त्र बलों के) इस शौर्य, पराक्रम और साहस को हमारे देश की हर मां को, देश की हर बहन को और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं।
  • भारत की तीनों सेनाएं हमारी एयरफोर्स, हमारी आर्मी और हमारी नेवी, हमारी बीएसएफ, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं।
  • सर्जिकल स्‍ट्राइक और एयर स्‍ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने आतंक के खिलाफ एक नई लकीर खींच दी है।
  • इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ।
  • हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए देश की सेनाओं को खुली छूट दे दी।
  • आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
  • राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने अभी पाकिस्तान के आतंकवादी और सैन्य स्थलों पर अपने हमले रोक दिए हैं।
  • ऑपरेशन सिंदूर, सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर, न्याय की अखंंड प्रतिज्ञा है।
  • 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। पाकिस्तान की तय्यारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।
  • भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया।
  • आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है, लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।
  • जब हमारी सेना ने आतंकवादियों के गढ़ों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, तो उन्होंने न केवल इन संगठनों के भौतिक ढांचे को नष्ट कर दिया, बल्कि उनके मनोबल को भी बड़ा झटका दिया।
  • बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकवादी केंद्र लंबे समय से वैश्विक आतंकवाद के लिए प्रजनन स्थल के रूप में काम करते रहे हैं। दुनिया भर में कई बड़े आतंकवादी हमलों का पता इन स्थानों से लगाया गया है।
  • आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था… इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए।
  • भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया।
  • नका संबोधन दोनों देशों के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य हमलों को रोकने के आपसी समझौते पर पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद होगा।
  • युद्ध विराम भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में जवाबी कार्रवाई के तौर पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद हुआ।
  • भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों को नष्ट करने के लिए 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।
  • इस अभियान के दौरान कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए।

 

प्रधानमंत्री मोदी के आज राष्ट्र को संबोधित करने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, “जब भी ऐसी चीजें होती हैं – चाहे वह जीएसटी हो, नोटबंदी हो या अन्य महत्वपूर्ण चीजें हों, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी कठिन समय के बाद राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं, और वह बहुत विस्तार से बात करेंगे… वह राष्ट्रहित में बोलेंगे, देश का मनोबल बढ़ाएंगे…”