November 17, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (03 नवम्बर 2025)।

राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ‘सत्यदीप’ ने एक आवश्यक बैठक विगत रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को बीकानेर प्रधान कार्यालय शिवशक्ति भवन में आहुत की थी।

 

बैठक में महासभा के विगत अगस्त माह की दो और तीन अगस्त 2025 को पुष्कर में पूर्व घोषित निवा्रचन प्रक्रिया के स्थगन होने पर आगामी निवा्रचन प्रक्रिया पर गहन विचार विमश्र हुआ और अध्यक्ष इस प्रक्रिया को पूर्ण करवाने के लिए प्रारम्भिक रूप से एक कमेटी के गठन का फैसला उपस्थित महासभा के कोर कमेटी सदस्यों की सहमति से लिया, जिसमें आवश्यकतानुसार विस्तार किया जायेगा। कमेटी को निर्वाचन अधिकारी तय करने, महासभा के निर्वाचन की तारीख तय करने, निर्वाचन का स्थान तय करने और सम्पूर्ण राजस्थान में निवास करने वाले महासभा सदस्यों को निर्वाचन की सूचना करने की जिम्मेदारी दी गई है।

कमेटी में संजय शर्मा- संयोजक, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, नितिन वत्सस, दयाशंकर शर्मा, जुगल किशोर सेवग और एडवोकेट दिलीप सेवग शामिल किये गये हैं।