
मरुधर गूंज, बीकानेर (10 अगस्त 2025)।
बीकानेर में संसोलाव क्षेत्र के काशी विश्वनाथजी मंदिर के सामने आज रविवार 10 अगस्त को सुबह 11 बजे वृक्षारोपण का कार्यक्रम मंदिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट एवं मोहता पंचायत ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश मोहता एडवोकेट ने संसोलाव क्षेत्र को हरा-भरा के सूत्र वाक्य से वृक्षों की पूजा कर अधिकाधिक वृक्षारोपण का सभी के साथ संकल्प लिया तथा धरती मां एवं शुद्ध पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाने का आग्रह किया।
जिसमें पीपल, नीम, बिल्वपत्र, अशोक, वट, रुद्राक्ष, चंदन, आंवला, आम, कनेर, गुलमोहर, करज, सरेश इत्यादि लगवाये गए। इस अवसर पर एडिशनल एस पी सौरभ तिवारी, बीजेपी नेता सत्यप्रकाश आचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता जुगलजी व्यास, रोटरी क्लब मिडटाऊन के अध्यक्ष रघुवीर झंवर, राजेश झवर एवं एडवोकेट अजय मारू, राम चांडक, संजय जोशी, मोहता समाज के रामदेव, राजकुमार, गोपाल, नारायण, गणेश, कमल, श्याम, नवरत्न, द्वारकादास, देवांश, श्रीलाल, मनीष, मयंक, गुड्डू, पवन, भरत, मिंटू, भंवरलाल, अमरीश, लक्ष्मण, हेमलता तथा काशी विश्वनाथ के भक्तगण, सांसोलाव रक्षक बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।