September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (30 जून 2025)।

शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर द्वारा छह छात्र-छात्राओं को छात्रवृति राशि व 23 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समिति के आर के शर्मा ने बताया कि लाडनूं के चारभुजा भवन में आयोजित भव्य समारोह के मुख्य अतिथि शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण सभा जयपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप व्यास थे व अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी मोती लाल भोजक ने की।

मंच पर समिति संयोजक महेश कुमार भोजक, उदयपुर के चि़त्रांशु शर्मा, सुजानगढ़ के गिरधर शर्मा, जैन विश्व भारती के प्र्रो. गिरिराज भोजक, मेड़तासिटी के भगवती लाल शर्मा, बंधु ट्रस्ट अध्यक्ष आर के शर्मा व बीकानेर की सेवानिवृत व्याख्यातता श्रीमती शकुंतला शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान थे। स्व. दानाराम शर्मा व स्व. कंचनलता शर्मा के समर्पित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के बाद एडवोकेट नरेन्द्र भोजक ने स्वागत संबोधन किया।

इस अवसर पर कुलदीप व्यास ने कहा कि बच्चों को उनके रूचि के विषय चयन करने की स्वतंत्रता होनी चाहिये जिससे वे अपनी प्रतिभा को बेहतर तरीके से निखार सके।

कार्यक्रम में मंचस्थ के अलावा सत्यदीप शर्मा व शोभाचंद भोजक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों का चारभुजा पुजारी परिवार द्वारा माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम में बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, सुजानगढ़, नागौर, मेड़तासिटी, मेड़ता रोड, कुचेरा, कुचामन सिटी, सरदारशहर, चूरू, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, फतेहपुर, गोटन, नोखा, परबतसर व श्रीगंगानगर के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आभार आर के शर्मा ने ज्ञापित किया व संजय शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।