September 30, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (17 सितंबर 2025)।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शैलेंद्र देवड़ा ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक का पदभार संभाला। देवड़ा इससे पूर्व एचसीएम रीपा में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे। राज्य सरकार द्वारा गत दिनों जारी सूची में देवड़ा को मध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि श्री देवड़ा पूर्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रह चुके हैं। वे जोधपुर, नागौर, पाली और जालौर में विभिन्न पदों पर रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभाग से जुड़ी समस्त प्राथमिकताएं उनकी प्राथमिकता रहेंगी।