September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बूंदी (12 जून 2025)

बूंदी जिले के कापरेन इलाके में शराब सेल्समैन हत्याकांड मामले में पुलिस ने तत्काल रूप से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इन तीनों आरोपियों ने शराब के पैसे के लेनदेन को लेकर सेल्समेन ओमप्रकाश मेहर पर जानलेवा हमला किया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।मौत के बाद गुस्साए परिजनों ओर ग्रामीणों ने कोटा दोसा मेगा हाईवे पर 3 घंटे तक जाम लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई थी।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे SDM भावना सिंह और डीएसपी आशीष भार्गव ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन दिए जाने के बाद जाम को हटाया गया था। जाम हटाने के साथ ही पुलिस ने अलग-अलग जगह पर दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में कापरेन थाना पुलिस की एक टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे, जिस पर कापरेन थाना पुलिस की टीम ने जयपुर से मुख्य आरोपी गिरिजेश नन्दन सैन, लोकेश कुमार मेघवाल उर्फ लेखराज, विशाल सैन निवासी आडीला गांव बूंदी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने तीनों को 4 दिन की पुलिस डिमांड पर भेज दिया है।

डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि मृतक की पत्नी विजय लक्ष्मी बाई के रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्र के दो नामजद युवकों के साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन सभी पर हत्या का मामला दर्ज कर टीम में रवाना कर दी गई थी। नामजद रिपोर्ट देने के बाद आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम को आसानी हुई। आरोपियों के फोटो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

परिजनों के अनुसार, कुछ लोग आडीला गांव में स्थित शराब ठेके पर शराब के पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा कर रहे थे। घटना के एक दिन पहले मामला शांत हो गया था। अगले दिन फिर दोबारा आरोपी ठेके को बंद करते समय पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। लाठी-डंडा, सरियों से हमला कर सेल्समैन ओमप्रकाश मेहरा को घायल कर दिया था, जिसकी कोटा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।