September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, जयपुर/बीकानेर (15 जून 2025)।

राजस्थान में प्री-मानसून का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज रविवार 15 जून को कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगामी आज व कल उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, बारा, झुंझुनू, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमक व आंधी (50-60Kmph) बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार ऑरेंज अलर्ट में अलवर, जयपुर, दौसा, भीलवाड़ा जिलों और आस पास के भागों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से माध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और कहीं कहीं पर तेज हवा (40-60Kmph) की संभावना है।

राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा 20 जून से बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 20-21 जून को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

आंधी बारिश के असर से आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट होने तथा हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।