
मरुधर गूंज, जयपुर (10 जून 2025)
गर्मी ने अब राजस्थान में अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। ना दिन को आराम है और ना रात को चैन, क्योंकि जितनी गर्म दिन का तापमान है कुछ वैसा ही हाल रात का भी है। राजस्थान हो, दिल्ली हो या फिर उत्तर प्रदेश या फिर मध्य प्रदेश, गर्मी ने बेहाल कर दिया है और इस गर्मी से हर ओर त्राहिमाम-त्राहिमाम है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान राजधानी जयपुर में तो आने वाले कुछ दिनों में पारा 43 डिग्री के भी पार जा सकता है। ऐसा ही कुछ हाल उत्तर भारत के अन्य राज्यों का भी रहने वाला है।
लू का कहर
मानसून से पहले गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है। लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने हरियाणा में 13 जून तक इसी तरह मौसम बने रहने की संभावना जताई है।
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा सकता है। अगले 2-3 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान में लू और लू की स्थिति और मौसम शुष्क बना रहेगा। बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में आगामी दो दिन तेज धूलभरी हवाएं (30-40Kmph) चलने की संभावना है।
15-16 जून से हल्की बारिश
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी कहीं-कहीं हीटवेव व ऊष्णरात्री का दौर आगामी 3-4 दिन जारी रहने संभावना है। कोटा, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश 15-16 जून से शुरू होने की संभावना है। इसी के साथ बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में आगामी दो दिन तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।
जल्दी पहुंचेगा मानसून
राजस्थान में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 20 जून मानी जाती है। लेकिन इस बार मानसून प्रदेश में पहले दस्तक दे सकता है। फिलहाल मानसून महाराष्ट्र के पास रुका है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल राजस्थान में अच्छी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में इस बार सामान्य से 110 फीसदी और पश्चिमी में सामान्य से 115 फीसदी बारिश हो सकती है।