November 17, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (15 अक्टूबर 2025)।

रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर एवं श्रीगंगानगर-समस्तीपुर- श्रीगंगानगर एवं श्रीगंगानगर-गोरखपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसारः-

1. गाडी संख्या 04825, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.10.25 व 29.10.25 को (02 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.30 बजे आगमन व 23.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.10.25 व 30.10.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को 21.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 16.05 बजे आगमन व 16.15 बजे प्रस्थान कर 21.45 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

2. गाडी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.10.25 से 02.11.25 तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार को 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.00 बजे समस्तीपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, समस्तीपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.10.25 से 04.11.25 तक (03 ट्रिप) समस्तीपुर से प्रत्येक मंगलवार को 01.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.20 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

3. गाडी संख्या 04729, श्रीगंगानगर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.10.25 एवं 30.10.25 को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक गुरूवार को 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.30 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04730, गोरखपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.10.25 व 31.10.25 को (02 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलेसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी व सिद्धार्थनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।