November 16, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (10 नवम्बर 2025)।

सोमवार की शाम दिल्ली में एक जोरदार धमाका हुआ है। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है। कार में ही कुछ विस्फोटक सामग्री होने की बात भी सामने आ रही है। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की दुकान और मंदिर तक क्षति पहुंची है। लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास कार में धमाके के बाद 3 गाड़ियों में भी आग लग गई। इस घटना में कुछ लोगों के मरने की सूचना भी आ रही है। साथ ही कई लोग घायल हुई है। इस घटना में 30 से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है।

दमकल विभाग का कहना है कि उन्हें कार में धमाके की कॉल मिली है। बता दें कि धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की दुकान और मंदिर तक क्षति पहुंची है। लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास कार में धमाके के बाद 3 गाड़ियों में भी आग लग गई। दमकल विभाग का कहना है कि उन्हें कार में धमाके की कॉल मिली है लोकनायक अस्पताल में मरने वालों की बॉडी आने का सिलसिला जारी है।

छह एंबुलेंस और दमकल की पांच गाडियां मौजूद

मौके पर छह एंबुलेंस और दमकल की पांच गाडियां पहुंची हैं। कई बसों और अन्य वाहनों में भी आग लगी है। धमाके के बाद पास की दुकानों में आग लग गई है वह मंदिर के कांच भी टूट गए हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। धमाके के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका कार में हुआ था लेकिन इसकी प्रकृति और वजह को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद पूरे दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

हादसे की जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी कार में बैठे थे। जाम की स्थिति थी। गाड़ी में बैठे थे, तभी ब्लास्ट हुआ। एक व्यक्ति उसकी गाड़ी के ऊपर गिरा। उसकी मौत हो चुकी थी।

दिल्ली में 20 साल पहले बम ब्लास्ट की घटनाएं

  • 1997 : लाजपत नगर ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
  • 1998 : करोल बाग गैफिटी मार्केट ब्लास्ट में 17 से ज्यादा मौतें
  • 2001 : संसद भवन पर हमला (विस्फोट और गोलीबारी) सुरक्षा बलों सहित नौ की मौत
  • 2005 : 1. सीरियल ब्लास्ट में सरोजिनी नगर, पहाडग़ंज गोविंदपुरी
    2. 29 अक्टूबर में तीन धमाके, 60 से अधिक मौतें, 200+घायल
  • 2008 : दिल्ली सीरियल ब्लास्ट
    1. 13 सितम्बर को कनॉट प्लेस, करोल बाग, इंडिया गेट, बाराखंबा रोड सहित पाँच स्थानों पर धमाके। 26 मौतें, 100+ घायल।
    2. 27 सितम्बर को महरौली ब्लास्ट में दो की मौत।,
  • 2011 : दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट
    7 सितम्बर 2011, गेट नं. 5 के पास विस्फोट। 15 मौतें, 70+घायल।
  • 2021 : 29 जनवरी को इजरायली दूतावास के पास मामूली धमाका, कोई नुकसान नहीं।