November 17, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (10 नवम्बर 2025)।

कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए हाल ही में सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बनी छात्रा सुश्री पूनम शर्मा का स्वाागत अभिनन्दन शाल, माला, श्रीफल और प्रतीक चिह्न भेंटकर किया गया।

फाउंडेशन निदेशक कामिनी विमल भोजक ‘मैया’ ने सुश्री पूनम के इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि लगातार बेटियां हर शिक्षा के हर मोर्चे पर अपने को साबित कर उच्चतम प्रदर्शन से सफल हो रही है जो कि आधी आबादी के लिए बहुत खुशी की बात है कि उनको मिले अवसरों को उन्होंने अपने पक्ष में साबित कर दिखाया है परन्तु जिस तरह से बालक शिक्षा में लगातार पिछड़ रहे है वो बड़ी चिंता का विषय है। हम सभी को मिलकर इस और प्रयास कारण होगा कि बेटियों और बेटों का पढ़ाई का स्तर अनुपातिक स्तर पर बराबर का बना रहे ताकि आने वाली पीढिय़ां भी लाभान्वित हो और इसके लिए बालकों को उस माहौल में तैयार करना होगा जिसमें उनको सिर्फ अपने शिक्षा का उच्चतम लक्ष्य हासिल करना ही मकसद हो।

सुश्री पूनम शर्मा ने कहा कि उसका लक्ष्य है अपने क्षेत्र के शीर्ष स्थान पर पहुंचना उसके साथ ही समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देते हुए सहयोग करना।

वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक ने आशीर्वचन में कहा कि आर्थिक युग के दौर में पति पत्नी दोनों को बेहतर भविष्य के लिए कार्य करना होता है उसके लिए शिक्षा का स्तर आज के समय के हिसाब का होना अत्यंत आवश्यक है खुशी है कि पूनम ने अपने आप को साबित किया।

बीकानेर शाकद्वीपीय संघ के अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने कहा कि प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

सम्मान कार्यक्रम में नितिन वत्सस, हिंडाल को ग्रुप के अनिल शर्मा, खुश भोजक, सत्यनारायण शर्मा, ललित शर्मा एवं मातृ शक्ति उपस्थित थी।