November 16, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (11 नवम्बर 2025)।

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को जयपुर में देवस्थान एवं पशुपालन विभाग मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात की। उन्होंने शहरी क्षेत्र के चारों मंदिरों देवस्थान विभाग के माध्यम से चल रहे कार्यों का फीडबैक दिया और इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश देने का आग्रह किया। विधायक ने बताया कि बीकानेर शहर के सियाराम जी की गुफा, शीतला माता मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर और भीनासर स्थित मुरली मनोहर मंदिर में कार्य स्वीकृत किए गए थे। वर्तमान में यह कार्य प्रगतिरत हैं। इनमें और अधिक गति लाते हुए जल्दी से जल्दी पूर्ण करवाने की बात कही। उन्होंने पशुपालन मंत्री से शहरी क्षेत्र के पशु चिकित्सा केंद्रों के रिक्त पदों को भरने की बात कही।