November 17, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, कोटपूतली (15 जून 2025)।

कोटपूतली जिले के नीमूचाना गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग में किसान बनवारी लाल की मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए चिकित्सकों की टीम गठित की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को नहीं पकड़ा जाएगा, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा। परिजनों और ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

मौके पर DYSP दशरथ सिंह और SHO प्रदीप सिंह सहित पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद और रुपयों के लेनदेन को लेकर करीब 3-4 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें किसान के सीने और गले में दो गोली लगीं। किसान कल देर शाम खेत में ट्रैक्टर लेकर हल जोतने गया था, जब उसने फोन नहीं उठाया तो परिजन खेत पहुंचे, जहां लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला।

कोटपूतली जिले के बानसूर के बॉस दयाल थाना क्षेत्र के नीबूचाना गांव मे रात को एक संनसनी खेज मामला सामने आया है। जमीन विवाह को लेकर एक पक्ष के लोगो ने ट्रेक्टर से खेत जोतने गये किसान बनवारी लाल यादव पर अंधा धुंध फायरिंग कर किसान को मौत के घाट उतार दिया। खोरी निवासी किसान बनवारी लाल कल देर शाम घर से खेत जोतने का नाम लेकर घर से निकला था जिसके बाद रात्रि 11 बजे तक किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने कई बार फोन किया लेकिन किसान बनवारी लाल ने फोन नहीं उठाया तो किसान के परिजन खेत मे मौके पर पहुचे तो दंग रह गये किसान बनवारी लाल का शव जमीन पर लहू लुहान स्थित मे पड़ा था।

किसान की दर्दनाक मौत की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई जिस पर ग्रामीणों ने बॉस दयाल थाना पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठवा कर बानसूर अस्पताल की मार्चरी मे शिफ्ट करवाया जिसके बाद सुबह होने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुचे और मामले मे परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया और मेडिकल बोर्ड घटित कर पोस्टमार्टम करने को लेकर टीम तैयार करवाई, लेकिन इधर परिजनों व ग्रामीणों का कहना है।

जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था खेत मे बने डोले को लेकर जिसको लेकर पहले भी आरोपी पक्ष ने कई बार मारने की धमकी दी साथ ही रुपयों का लेन देन भी कर रखा था ज़ब भी रूपये मांगते थे तो जान से मारने की दमकी दी जाती थी अब मामले को लेकर परिजनों का कहना है ज़ब तक आरोपी नहीं पकड़े जाये तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जायेगा साथ ही परिजनो ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

जिसको लेकर पुलिस बराबर समझाइस करने मे जुटी हुई है। पुलिस के अधिकारियो का कहना है मामला 302 मे दर्ज कर लिया गया है मामले मे जो भी दोषी होगा उसे बक्सा नहीं जायेगा। और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।