
मरुधर गूंज, जोधपुर (14 अगस्त 2025) (संदीप शर्मा)।
एक यूटूबर संदीप देव द्वारा शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के प्रति की गई आपतिजनक एवं गलत टिप्पणी के विरोध में बुधवार को जोधपुर में समाज के लोगों जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
इस दौरान राजस्थान ब्राह्मण समाज जोधपुर, राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण युवा समिति, 21 युवा समिति शहर जोधपुर सहित समाज के विभिन्न संगठनों का विशेष सहयोग रहा। ज्ञापन देने पहुंचे समाज के बंधुओं में हेमराज, सुनील, सुनीलदत्त, नरेंद्र (पप्पसा), रोहिताश, अजय, रविंद्र (पत्रकार, देनिक भास्कर), संदीप, मनीष (सोनू), पंकज, वकील दिलीप, वकील प्रशांत, वकील दिनेश, वकील विष्णु, वकील पवन, प्रमोद, अमित सहित बड़ी संख्या में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाजजन मौजूद रहे।
समाज प्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है और इन्हें बर्दाश नहीं किया जाएगा। सभी ने एकजुट होकर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस यूट्यूबर विडियों के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें जरूर…