
मरुधर गूंज, हनुमानगढ़ जं.(17 जून 2025)।
बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र स्थित एक होटल में मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिस्थितियां संदेहजनक होने के कारण पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रंजीत सिंह, निवासी अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, के रूप में हुई है। रंजीत सोमवार शाम अपनी महिला मित्र सोमा रानी, निवासी सूरतगढ़, के साथ होटल में ठहरा था। होटल रजिस्टर में दोनों की एंट्री दर्ज है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले करीब दो महीनों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और घर से फरार थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर ने बताया कि मंगलवार सुबह जब सोमा रानी बाथरूम में गई थी, उसी दौरान रंजीत ने कमरे में पंखे से चादर का फंदा बनाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। जब महिला बाहर आई तो युवक को फंदे पर लटका देखा और तुरंत होटल कर्मचारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के बाद पुलिस को दिए गए महिला के बयानों में विरोधाभास पाए गए हैं, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है। महिला ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और वह पहले से शादीशुदा है तथा उसके तीन बच्चे भी हैं।पुलिस को संदेह है कि रंजीत की आत्महत्या के पीछे कोई अन्य कारण हो सकता है या फिर यह आत्महत्या नहीं बल्कि किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। रंजीत के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस परिजनों और महिला मित्र के बयानों के आधार पर मामले की गहन जांच करेगी।
जंक्शन थाना पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, चाहे वह प्रेम संबंध का मामला हो, पारिवारिक तनाव या कोई आपसी झगड़ा। होटल के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड्स और कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं ताकि मौत के पीछे की असली वजह सामने लाई जा सके।

