November 17, 2025
MG NEWS a

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के निधन पर राजकीय शोक, कल राजकोट में किया जाएगा अंतिम संस्कार

गुजरात सरकार ने पूर्व सीएम विजय रूपाणी के निधन पर 16 जून को राजकीय शोक की घोषणा की है। कल राजकोट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा।

सोनिया गांधी को गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती

सोनिया गांधी को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमित शाह ने की जनगणना की तैयारियों की समीक्षा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय गृह सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की।

पुणे पुल हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दु:ख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुणे पुल हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने ने ट्वीट कर कहा, पुणे के तालेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

पुणे पुल हादसे पर पीएम मोदी ने की सीएम फडणवीस से बात

पुणे पुल हादसे पर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 32 लोग घायल हैं। प्रधानमंत्री ने साइप्रस से फडणवीस से फोन पर बात की।

पुणे पुल हादसा पर फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

पुणे पुल हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। इसके तहत इस हादसे में जिन लोगों की जानें गई हैं, उनके परिवार को 5-5 लाख रुपये मिलेंगे।

यूपी को ‘स्थायी डीजीपी’ मिल जाता तो कुछ भला हो जाता : यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि जब बड़े लोग आये थे तो ‘फरार आईएएस’ और पड़ोसी राज्य से गायब हुए ‘खजानेट का ही कुछ अता-पता चल जाता और उप्र को ‘स्थायी डीजीपी’ मिल जाता तो यूपी का कुछ भला ही हो जाता।

बेंगलुरु भगदड़ : बीजेपी 17 जून को विरोध प्रदर्शन करेगी

बेंगलुरु भगदड़ मामले को लेकर बीजेपी 17 जून को विरोध प्रदर्शन करेगी और सीएम सिद्धरमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग करेगी।

अहमदाबाद विमान हादसा : तीन से चार दिन में सभी को दिया जाएगा पार्थिव शरीर

अहमदाबाद विमान हादसे में अभी तक कुल कितने मौत हुई है, यह डीएनए सैमेपलिंग के बाद ही पता चल पाएगा। अस्पताल में केवल 13 लोग फिलहाल एडमिट हैं बाकी सभी डिसचार्ज हो चुके हैं। तीन से चार दिनों में संभवतः सभी को पार्थिव शरीर दे दिया जाएगा. यह टाइम टेकिंग प्रोसेस है।

प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस के दौरे पर

प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस के दौरे पर पहुंचे हैं। साइप्रस के राष्ट्रपति ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया।

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी कॉल के जरिए दी गई। धमकी के बाद मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन को तुरंत सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बीकेसी पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और पूरी जगह की जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

मथुरा में इमारत ढही, 3 की मौत

मथुरा में एक इमारत ढह गई है। हादसे में 3 लोगों के मरने की आशंका है। घटना पर मथुरा के SSP श्लोक कुमार ने कहा, “थाना गोविंदनगर के मसानी क्षेत्र में इमारत गिरने की सूचना मिली है। सभी टीमें मौके पर है। एक व्यक्ति को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। SDRF और NDRF की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है। बचाव कार्य जारी है।”

यूपी पुलिस फिर से नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसरः अमित शाह

लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज मेरे सामने बैठे युवाओं के जीवन का सबसे शुभ दिन है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश के हर जाति, समुदाय और जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 हजार से अधिक युवा भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का सक्रिय हिस्सा बनने जा रहे हैं। राज्य की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही थी, लेकिन 2017 में राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस फिर से नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होने लगी।”

लाखों लोगों दी सरकारी नौकरीः सीम योगी

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती और नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष के कार्यकाल ने नए भारत के रूप में हर भारतीय के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। पिछले 8 सालों में प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को 8.50 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि परीक्षा की सूचिता और पारदर्शिता क्या हो सकती है।”

लखनऊ में कांस्टेबलों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 60,244 नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

यूके नेवी के जेट की इमरजेंसी लैंडिंग

सूत्रों का कहना है कि यूके नेवी के एक F-35 फाइटर जेट को कम ईंधन के कारण तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान अभी भी वहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलिकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सीएम ने तकनीकी विशेषज्ञों समिति गठित की है। हेली संचालन की सभी तकनीकी व सुरक्षा पहलुओं की गहन समीक्षा कर एसओपी तैयार करने के आदेश दिए गए हैं।

आर्यन कंपनी का था हेलीकॉप्टर : आयुक्त

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने आज उत्तराखंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर कहा, “आज एक दुखद समाचार मिला। आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर जो हेलीकॉप्टर ऑपरेटर है, उसने सुबह करीब 5-5:20 बजे केदारनाथ से उड़ान भरी थी। इसे गुप्तकाशी जाना था लेकिन यह रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। हादसा गौरीकुंड के पास एक बुग्याल में हुआ। यह जगह 7 किलोमीटर का ट्रैकिंग रूट है। NDRF और SDRF की टीमें वहां भेजी गई हैं। किसी के बचने की कोई संभावना नहीं है. पायलट समेत 7 लोग थे। 4 वयस्क, एक बच्चा, एक पायलट और एक BKTC कर्मचारी भी इसमें सवार थे।”