September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, उज्जैन (3 अगस्त 2025)।

उज्जैन। लाडली बहनों योजना में पंजीबद्ध बहनों के बैंक खातों में सात अगस्त को 1250 रुपये के बजाय 1500 रुपये जमा करेंगे। 250 रुपये की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन त्योहार के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप होगी। यह घोषणा रविवार को उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। उन्होंने नानाखेड़ा स्थित बहुद्देशीय खेल परिसर में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया।

9 अगस्त को है रक्षाबंधन

दरअसल रक्षाबंधन 9 अगस्त को है। जबकि लाडली बहना योजना की किस्त 10 तारीख के बाद आती है। इसलिए रक्षाबंधन का शगुन पहले ही लाडली बहनों के खाते में भेजा जा रहा है। बाकी किस्त पहले की तरह ही खाते में आएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी उज्जैन में कार्यशील बहनों द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी में अभी 1500 बहनों को रोजगार मिल रहा है। आने वाले समय में 4000 बहनों को रोजगार मिलेगा।

बहनें ईश्वर की सौगात: सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा कि बहनें हमारे लिए ईश्वर की एक सौगात है। रक्षाबंधन त्योहारों का राजा है। इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देती हैं। हम सभी बहनों को इस बात का भी ध्यान रखना है कि यह कंपनी लगातार कार्य करती रहे और इस कंपनी में अपने समर्पण के साथ काम करें। मध्यप्रदेश सरकार इस कंपनी की बहनों को 5 हजार रुपये दे रही है। ऐसी भी और कई योजनाएं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। आने वाले समय में मध्यप्रदेश सरकार और बेहतर काम करने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री को कंपनी की बहनों ने राखी बांधी और तिलक लगाया। मुख्यमंत्री ने बहनों को गिफ्ट दिए।