September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, जॉब न्यूज़।

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और टेक्नोलॉजी फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है.C-DAC ने 311 पदों पर भर्ती निकाली है,जिसमें प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर जैसे कई पोस्ट शामिल हैं. सैलरी भी शानदार है-4.49 लाख से 22.9 लाख रुपये सालाना तक.आइए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्‍स

कौन सी नौकरियां हैं?

C-DAC में प्रोजेक्ट इंजीनियर,प्रोजेक्ट मैनेजर और दूसरी टेक्निकल पोस्ट्स के लिए भर्तियां हो रही हैं. ये नौकरियां अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर हैं,लेकिन परफॉर्मेंस अच्छी रही तो आगे मौके मिल सकते हैं. काम करने का मौका देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली,बेंगलुरु,पुणे,चेन्नई,नोएडा,गुवाहाटी, कोलकाता वगैरह में मिलेगा.

कौन अप्लाई कर सकता है?

आपके पास B.Tech/BE, M.Sc, ME/M.Tech, MCA, M.Phil, या PhD की डिग्री होनी चाहिए.डिग्री कंप्यूटर साइंस, IT, इलेक्ट्रॉनिक्स या किसी रिलेटेड फील्ड में होनी चाहिए.हर पोस्ट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन चाहिए. ऐसे में ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें. 35 से 56 साल तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं.SC/ST/OBC और दूसरी रिजर्व कैटेगरी वालों को उम्र में छूट मिलेगी.जैसा नियमों में है.

सैलरी कितनी मिलेगी?

4.49 लाख रुपये से 22.9 लाख रुपये तक सालाना.सैलरी आपके एक्सपीरियंस और पोस्ट के हिसाब से होगी. मैनेजर लेवल की पोस्ट्स पर ज्यादा सैलरी (22 लाख तक) मिल सकती है.इसके अलावा PF,मेडिकल रीइंबर्समेंट और लीव बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

सिलेक्शन कैसे होगा?

आपकी टेक्निकल स्किल्स और नॉलेज चेक किया जाएगा.कुछ पोस्ट्स के लिए इंटरव्यू या ऑनलाइन टेस्ट भी हो सकता है. फाइनल सिलेक्शन टेस्ट और परफॉर्मेंस के आधार पर होगा.

अप्लाई कैसे करें?

  • C-DAC में अप्लाई करना बहुत आसान है. बस इन स्टेप्स को फॉलो करें-
  • C-DAC की ऑफिशियल वेबसाइट www.cdac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं और Registration Form लिंक पर क्लिक करें.
  • न्यू रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाएं.
  • फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन, और एक्सपीरियंस की जानकारी भरें.
  • फोटो, सिग्नेचर, और जरूरी डॉक्यूमेंट्स (जैसे डिग्री, ID प्रूफ) अपलोड करें.
  • फॉर्म चेक करके सब्मिट करें.
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें, ये बाद में काम आएगा.अप्लाई करने की आखिरी तारीख और एग्जाम डेट्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

कहां-कहां हैं वैकेंसी?

C-DAC के अलग-अलग सेंटर्स में ये भर्तियां निकली हैं. हर सेंटर का नोटिफिकेशन अलग है,तो अपने शहर (चेन्नई,गुवाहाटी (CINE),तिरुवनंतपुरम,पटना,पुणे,नोएडा,मुंबई, मोहाली, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्‍ली, बेंगलुरु)के लिए चेक करें. लिंक काम न करे तो cdac.in पर करियर सेक्शन में जाकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन देखें.

क्यों अप्लाई करें?

शानदार सैलरी :  22 लाख तक की सालाना सैलरी, जो टेक्नोलॉजी फील्ड में बेस्ट है।
करियर ग्रोथ :  C-DAC में काम करके आप AI, साइबर सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे फील्ड्स में एक्सपर्ट बन सकते हैं.
जॉब सिक्योरिटी :  कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड जॉब,लेकिन अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया तो एक्सटेंशन मिल सकता है.
लोकेशन : देश के टॉप शहरों में काम करने का मौका.

तुरंत क्या करें?

नोटिफिकेशन चेक करें : अपने शहर (जैसे नोएडा,पुणे)का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और डिटेल्स पढ़ें.
डॉक्यूमेंट्स तैयार करें :  डिग्री,मार्कशीट,फोटो,सिग्नेचर की सॉफ्ट कॉपी तैयार रखें.

छात्रों के लिए टिप्स

फ्रेशर्स : अगर आप फ्रेशर हैं, तो प्रोजेक्ट इंजीनियर (4.49-7.11 लाख) के लिए अप्लाई करें. बेसिक प्रोग्रामिंग और टेक्निकल नॉलेज काफी है.
एक्सपीरियंस्ड : 5-7 साल का अनुभव है तो प्रोजेक्ट मैनेजर (12.63-22.9 लाख)के लिए ट्राई करें.

C-DAC क्‍या है?

C-DAC भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और IT के तहत काम करता है. ये नौकरियां न सिर्फ अच्छी सैलरी देती हैं, बल्कि आपको AI, साइबर सिक्योरिटी, हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग जैसे फ्यूचर टेक्नोलॉजी में काम करने का मौका भी देती हैं. टियर-2/3 शहरों (जैसे पटना, गुवाहाटी) के स्टूडेंट्स के लिए ये अपने करियर को बूस्ट करने का बेस्ट मौका है.तो देर न करें,आज ही cdac.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें और अप्लाई करें.