September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, नरसिंहपुर (14 जून 2025)

जिले में स्थित एनटीपीसी गाडरवारा की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जो कि पूरे भारत देश में महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने मजबूत और फौलादी कंधो पर उठा रहा है। दूसरी तरफ सीआईएसएफ की महिला उप निरीक्षक गीता समोटा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर क्रीतिमान हासिल किया है, जिससे पूरे देश एवं दुनिया में उनके साहस एवं हौसले की सराहना हो रही है, वह ऐसा करने वाली सीआईएसएफ की पहली अधिकारी है।

 

ऐसा करने वाली पहली CISF महिला अधिकारी बनी

गीता द्वारा माउंट सतोपंथ और माउंट लोबुचे पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। सीआईएसएफ की उप निरीक्षक गीता समोटा ने इतिहास रच कर पूरे देश एवं सीआईएसएफ का मान बढ़ाया है, गीता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई कर दी है, ऐसा करने वाली वह सीआईएसएफ की पहली अधिकारी बन गई है। जिसके लिये पूरे देश ने उनकी उपलब्धि के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

2017 में पूरी की पर्वातारोहण ट्रेनिंग

2011 में गीता समोटा चयन केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल में हुआ, इससे पूर्व कॉलेज के समय वह हॉकी खेलती थी, लेकिन एक चोट के कारण उन्होंने खेल का सफर रोक कर देश की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने का फैसला लिया। गीता को पर्वातारोहण का प्रशिक्षण भारत-तिब्बत सीमा पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में मिला 2017 में उन्होंने पर्वातारोहण ट्रेनिंग पूरी कर ली और ऐसा करने वाली वह सीआईएसएफ की पहली और एकमात्र कर्मी बनी।