September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (17 जून 2025)।

महात्मा ज्योतिबा फुले माली (सैनी) समाज संस्थान के शिव वैली स्थित नवनिर्मित ज्योतिबा मार्केट में सावित्रीबाई ज्योतिबा ट्यूटोरियल्स क्लासेज व लाइब्रेरी के तत्वावधान में माली समाज के करियर काउंसलिंग मेले का शुभारम्भ किया गया। ज्योतिबा शिक्षा सलाहकार समिति के राजेश गहलोत ने बताया कि श्रीसंतोषानंदजी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना तथा गीता श्लोक वाचन के साथ करियर काउंसलिंग मेले का शुभारंभ किया गया।

विद्यार्थियों को जीत सोलंकी, लोकेश कच्छावा, हेमंत कच्छावा, रामकिशन कच्छावा, सुरेंद्र सोलंकी, सतीश सोलंकी, त्रिलोक गहलोत, बजरंग गहलोत, विनोद तंवर, अशोक भाटी, मनीष भाटी, प्रेम गहलोत, दुलीचंद भाटी ने दसवीं-बारहवीं के बाद विषय चयन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस दौरान उपस्थित शिक्षाविदों, भामाशाह झंवरलाल टाक, किशनलाल पंवार, गौरीशंकर पंवार का अभिनंदन किया गया तथा दिव्यांग खिलाड़ी दुर्गा गहलोत व रुचिका गहलोत को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। शिक्षाविद् जीत सोलंकी ने बताया कि समाज में उच्च शिक्षा का स्तर बढ़े और प्रशासनिक सेवाओं में विद्यार्थियों का रुझान बढ़े इसी उद्देश्य से ज्योतिबा शिक्षा सलाहकार समिति द्वारा करियर काउंसलिंग मेला आयोजित किया गया तथा 19 जून से नि:शुल्क कोचिंग व लाइब्रेरी की सुविधा शुरू की जा रही है।

निशुल्क फाउंडेशन कोर्सेज की कक्षाएं 19 जून 2025 बृहस्पतिवार को दोपहर 2.00 बजे से शुरू की जाएगी। फाउंडेशन कोर्स की कक्षाओं में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश के लिए 100 सीटों हेतु रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। हालांकि 100 से अधिक आवेदन होने पर शीघ्र ही सीटिंग सुविधाओं का भी विस्तार करने का प्रयास किया जाएगा। ऑफलाइन व ऑनलाइन कक्षाओं में प्रवेश लेने वालों को सुबह 8.00 बजे से रात के 8.00 बजे के मध्य निशुल्क लाइब्रेरी की सुविधा भी दी जाएगी।

संस्थान के विनोद भाटी ने बताया कि नियमित ऑफ़लाइन कक्षाओं में हेमंत कच्छावा, रामकिशन कच्छावा, सुरेंद्र सोलंकी सतीश सोलंकी, त्रिलोक गहलोत, तरुण सोलंकी आदि अनुभवी शिक्षाविदों द्वारा अध्ययन करवाया जाएगा।

ज्योतिबा बिजनेसमैन ऑर्गेनाइजेशन के किशनलाल पंवार ने बताया कि केरियर काउंसलिंग मेले में सोहनलाल गहलोत, श्यामसुंदर भाटी, भीखाराम भाटी, ओमप्रकाश तंवर, राजा भाटी, गौरीशंकर पंवार, इंद्रचंद कछावा, मनीष पंवार, हनुमानप्रसाद गहलोत, गोविंदराम सोलंकी, राजकुमार गहलोत, राधेश्याम गहलोत, आकाश टाक, प्रतीक टाक, पूर्व पार्षद मोहनलाल गहलोत, घेवरचंद टाक, एडवोकेट हरीश तंवर, मूलचंद गहलोत, सुखदेव भाटी, भागीरथ गहलोत, गिरीश गहलोत, कुलदीप सिंह पंवार, श्यामसुंदर गहलोत, घनश्याम गहलोत, कैलाश गहलोत, नंदकिशोर गहलोत, प्रेम गहलोत, मंगतू गहलोत, संदीप गहलोत, कुलदीप तंवर, वीरेंद्र भाटी, सौरभ गहलोत, बजरंग सांखला, खुशाल सांखला, नारायण भाटी, दुष्यंत गहलोत, सुनील गहलोत, मुरली पंवार, गौरीशंकर पंवार, राहुल पंवार, रवि भाटी, रवि गहलोत व गोरधन गहलोत, भगवानी भाटी, अरुणा भाटी, नीलू गहलोत, मनीषा भाटी, इंदुबाला गहलोत, मंजू गहलोत, मधु गहलोत की उपस्थित सराहनीय रही।

आयोजन में सेवा प्रदान करने के लिए राधेश्याम गहलोत, गणेश गहलोत, श्रीगोपाल गहलोत, महावीर गहलोत का आभार व्यक्त किया गया।