September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज (02 जून 2025)।

अगर आपका भी आधार कार्ड कहीं गुम या चोरी हो गया है या फिर उसे आप कहीं रखकर भूल गए है तो घबराने की जरुरत नहीं है। जी हां, यह तो आप जानते ही होंगे कि आज हमारे जीवन में आधार कार्ड होना कितना जरुरी है। किसी भी काम में आपको अपनी पहचान बताने के लिए आधार कार्ड होना ही चाहिए। ऐसे में अगर आधार कार्ड गुम हो जाए या कोई उसे चुरा लें तो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मगर आज हम आपको बताएंगे कि सजग रहने के अलावा आप क्या कर सकते है जिससे आपका आधार कार्ड वापस मिल सके।

आधार कार्ड वापस पाने के दो आसान तरीके
आधार कार्ड चोरी या गुम होने की स्थिति में अगर आपको अपना आधार नंबर याद है तो आपका कार्ड बड़ी ही आसानी से वापस मिल सकता है। मगर आपको कार्ड नंबर भी याद नहीं है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। बता दें कि अपना आधार कार्ड वापस पाने के लिए दो तरीके है। पहला आपको अपना आधार नंबर और उससे लिंक्ड मोबाईल नंबर याद होना जरुरी है और दूसरा UIDAI (Unique Identification Authority Of india) की मदद से।

आधार संख्या याद हो तो ऐसे पाएं कार्ड

  • स्टेप – 1 : UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करें।
  • स्टेप – 2 : खुद से जुड़ी जानकारी (जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि) बतानी होगी। आपको आपका ईआईडी नंबर बताया जाएगा।
  • स्टेप – 3 : ईआईडी (EID) नंबर की मदद से IVRS या वेबसाइट के जरिए आधार संख्या पता किया जा सकता है।

आधार नंबर नहीं है याद तो ये स्टेप्स करें फॉलो

  • स्टेप – 1 : UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप – 2 : Retrieve UID/EID के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप – 3 : दोनों में से एक विकल्प चुन, जानकारी दर्ज करें।
  • स्टेप – 4 : मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी और कैप्चा कोड को लिखें।
  • स्टेप – 5 : अब आपको मेसेज के जरिए आधार नंबर मिल जाएगा।

कॉल कर ऐसे पता करें आधार नंबर

  • स्टेप 1- UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करें।
  • स्टेप 2- IVRS का ऑप्शन चुनें।
  • स्टेप 2- बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि नंबर बताते ही कॉल पर ही आधार नंबर मिल जाएगा।