January 1, 2026
MG NEWS

मरुधर गूंज, हनुमानगढ़ (20 दिसम्बर 2025)।

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार करके उनसे 36.41 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने शनिवार को बताया कि पुलिस दल ने शुक्रवार को देर रात गुड़िया गांव के नजदीक कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल से जा रहे नजाम खान (28), जनाब अली (29) और विकास मेघवाल (21) को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनसे 36.41 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।