January 1, 2026
MG NEWS

मरुधर गूंज, अजमेर (08 जून 2025)।

अजमेर के ब्यावर के बर निमाज रोड पर रविवार को एक अवैध बजरी डंपर के चालक ने लापरवाही पूर्वक डंपर चलाते हुए एक बाइक के टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर ही शव को रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों के द्वारा घटनास्थल पर प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही निमाज पुलिस चौकी और जैतारण पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई और डंपर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान ग्रामीण काफी उग्र हो गए, जिस पर पुलिस हो हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को इधर उधर किया। फिलहाल मौके पर ग्रामीण प्रशासन से डंपर चालक को गिरफ्तार करने मृतक के परिवारजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, बेरा भोमावता निवासी 45 वर्षिय मल्लाराम पुत्र रामलाल रविवार को अपने गांव से बाइक पर सवार होकर निमाज की ओर जा रहा था। इस दौरान जब वह बर निमाज राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहा था। उसी दौरान एक लापरवाह डंपर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके कारण उक्त हादसा घटित हो गया।

घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेंट लगाकर रास्ता जाम कर दिया। वहीं, मृतक मल्लाराम के शव घटनास्थल पर रखकर ग्रामीण प्रदर्शन कर अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त और हादसे के जिम्मेदार डंपर चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की।

साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में जितने भी अवैध बजरी का कारोबार पन रहा है, उसके पीछे राजनीतिक शह है। इसके कारण बजरी माफियाओं के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन अवैध बजरी परिवहन को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. फिलहाल मौके पर स्थित तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है।