
मरुधर गूंज, नई दिल्ली (20 दिसम्बर 2025)।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर तथा पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कोहरे के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को 138 उड़ानें रद्द रहीं। दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आज दिल्ली से जाने वाली 69 और दूसरे शहरों से यहां आने वाली इतनी ही उड़ानें रद्द रहीं। इसके अलावा कुछ उड़ानों में देरी की भी सूचना है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में इन दिनों तड़के और सुबह के समय घना कोहरा बन रहा है जिससे उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को भी हवाई अड्डे पर घना कोहरा रहेगा और तड़के दृश्यता 100 मीटर तक गिर सकती है।


