September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, नई दिल्‍ली (15 अगस्त 2025)।

आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय फास्टैग वार्षिक पास (Fastag Annual Pass) शुरुआत कर दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ महीने पहले ही इसकी घोषणा की थी। इसके तहत नॉन-कमर्शियल और निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए है, ताकि टोल चार्ज की औसत लागत कम की जा सके और पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा मिल सकें। आइए जानते हैं कि फास्टैग वार्षिक पास किस तरह से ले सकते हैं? इससे लोगों को कितनी बचत होगी और यह कहां-कहां पर काम करेगा?

कैसे खरीदें

फास्टैग एनुअल पास खरीदने के लिए आपको राजमार्गयात्रा ऐप पर जाना होगा, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको पास खरीदने या रिन्यू करने का ऑप्शन मिलेगा। यह पास जरूरी जानकारी भरने और शुल्क चुकाने के बाद एक्टिव हो जाएगा। इसके लिए नया नया फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं है, मौजूदा फास्टैग पर भी इस पास को एक्टिव किया जा सकता है।

एक पास कितनी गाड़ियों के लिए?

फास्टैग वार्षिक पास सिर्फ एक ही वाहन के लिए मान्य होगा। जिस वाहन के रजिस्ट्रेशन से फास्टैग को लिंक किया गया है, पास केवल उसी के लिए काम करेगा। दूसरे वाहन का इस्तेमाल करने पर यह बंद हो सकता है। इसके साथ ही, फास्टैग को सही तरीके से विंडशील्ड पर लगाना जरूरी है, नहीं तो यह ब्लैकलिस्ट भी हो सकता है।

पास की कीमत और लिमिट

फास्टैग एनुअल पास की कीमत 3,000 रुपये हैं। इसे एक बार खरीदने पर यह एक साल या 200 ट्रिप तक मान्य रहेगा। लिमिट या समय खत्म होने पर पास को फिर से रिन्यू कराना होगा इस पास से टोल चार्ज की औसत लागत 50 रुपये से घटकर 15 रुपये तक रह जाएगी।

कहां काम करेगा पास

फास्टैग वार्षिक पास केवल सरकार के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर ही काम करेगा, जिनका संचालन NHAI करती है। राज्य सरकार की हाईवे और एक्सप्रेसवे जैसे यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर यह काम नहीं करेगा।

ट्रिप की गिनती कैसे होगी?

फास्टैग एनुअल पास को एक्टिव करने के बाद आपको एक साल या 200 ट्रिप (इसमें से जो पहले पूरा होगा) मिलेगा। इसमें 200 ट्रिप को हर टोल को क्रांस करने पर एक ट्रिप माना जाएगा। आने जाने के सफर को यानी राउंड ट्रिप को दो ट्रिप गिना जाएगा। अगर टोल बंद बै, तो आने-जाने को एक ही ट्रिप माना जाएगा। जब 200 ट्रिप पूरी हो जाएगी, तब पास की वैधता खत्म हो जाएगी और आपको फिर से इसे एक्टिव करना होगा।

किसको मिलेगा फायदेमंद?

फास्टैग वार्षिक पास उन लोगों को लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होने वाला है, जो साल में करीब 2,500 से 3,000 किलोमीटर टोल रोड पर सफर करते हैं। इससे टोल पर भीड़ कम होगी, विवाद घटेंगे और यात्रा अनुभव बेहतर होगा।