
मरुधर गूंज, बीकानेर (17 सितंबर 2025)।
बीकानेर में बुधवार को ईडी की एंट्री ने पूरे शहर में खलबली मचा दी। जैसे ही खबर आई, शहर में लोग चर्चा के साथ-साथ यह पूछते हुए नजर आए कि ईडी की कार्रवाई कहां और किसने यहां हुई है? कई बड़े व्यवसायिक घरानों के लोग भी इधर-उधर फोन कर सूचना जुटाने में लगे हुए है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर अब तक ईडी की ओर से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार ईडी की टीम ने बीकानेर में कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय बनाकर रखा है। फड़ बाजार के जिस घर में ये कार्रवाई हो रही है, उससे काफी पहले रास्ता बंद कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को यहां आने जाने पर रोक है। यहां तक कि मीडिया को दूर ही रोक दिया गया है, ताकि कोई फोटो या वीडियो नहीं बना सके।
वहीं, फड़ बाजार स्थित इस मकान पर ईडी पहुंची। बताया जा रहा है कि बीकानेर में फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर यह कार्रवाई हो रही है। जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ सुभाषपुरा और फड़ बाजार सहित कई स्थानों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी की है। माना जा रहा है कि फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर विदेशी फंडिंग होने की आशंका है और इसी के तहत ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मंगलवार को ही बीकानेर पहुंच गई थी। जिसने बुधवाल अलसुबह पुलिस से सम्पर्क करके हाथों पुलिस बल के साथ उन स्थानों पर पहुंची, जो पहले से चिन्हित थे। प्राप्त जानकरी के अनुसार करीब छह ठिकानों पर पुलिस पहुंची है। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। फिलिस्तीन समर्थन को लेकर कार्रवाई की पुष्टि भी ईडी स्तर पर नहीं हुई है।