September 12, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (11 सितंबर 2025)।

शहर जिला कांग्रेस सेवादल ने सेवादल कार्यकर्ताओं की कार्यशैली और योग्यता के आधार पर नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें समिति से विभिन्न पदों पर दायित्व सौंपते हुए नयी टीम का गठन किया गया। उपाध्यक्ष और जॉन प्रभारी कमल कल्ला ने बताया कि शंकर बोहरा को खेल कूद समिति के संयोजक नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय स्तर पर संगठन सज्जन परिक्षण शिविर का आयोजन बीकानेर से पूरे संभाग में होगा प्रदेश सचिव सुखदेव नाथ कार्यकारिणी पर विश्वास जताते हुए बताया कि नई ऊर्जा और संगठन क्षमता के साथ श्वेत सैनिक जनसेवा का कार्य करेंगे।