November 16, 2025
MG PANCHANG

मरुधर गूंज, बीकानेर।

दिनांक – 15 नवम्बर, 2025
वार – शनिवार
पक्ष – कृष्ण पक्ष
सूर्योदय – 06.44 ए.एम.
सूर्यास्त – 05.27 पी.एम.
चन्द्रोदय – 03.08 ए.एम., नवम्बर 16
चन्द्रास्त – 02.37 पीएम.

तिथि – एकादशी – 02.37 ए एम, नवम्बर 16 तक, द्वादशी
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी – 11.34 पी एम तक, हस्त
योग – विष्कम्भ – पूर्ण रात्रि तक
करण – बव-01.40 पीएम.,
बालव – 02.37 ए एम, नवम्बर 16 तक, कौलव

विक्रम सम्वत – 2082 कालयुक्त
शक सम्वत – 1947 विश्वावसु
गुजराती सम्वत – 2082 पिङ्गल
चन्द्रमास – मार्गशीर्ष-पूर्णिमान्त, कार्तिक-अमान्त

चन्द्रमा राशि – कन्या
सूर्य राशि – तुला
सूर्य नक्षत्र पद – विशाखा

द्रिक ऋतु – हेमन्त
वैदिक ऋतु – शरद
वैदिक अयन – दक्षिणायण

ब्रह्म मुहूर्त – 04.58 से 05.51 एएम.
प्रात: संध्या – 05.24 से 06.44 एएम.
मध्याह्न – 12.06 पीएम.
अभिजित मुहूर्त – 11.44 एएम. से 12.27 पीएम.
गोधूलि मुहूर्त – 05.27 पीएम. से 05.54 पीएम.
विजय मुहूर्त – 01.53 पीएम से 02.36 पीएम.
निशिता मुहूर्त – 11.39 पीएम से 12.32 एएम., 16 नवम्बर
अमृत काल – 03.42 पी एम से 05.27 पीएम.

राहु काल – 09.25 ए एम. से 10.45 ए एम.
गुलिक काल – 06.44 एएम. से 08.04 एएम.
वज्र्य – 05.13 ए एम, 15 नवम्बर से 06.57 ए एम, 15 नवम्बर
भद्रा – 12.07 पीएम. से 12.49 ए एम, 15 नवम्बर
बाण – मृत्यु – 01.56 पीएम. तक, अग्नि – 01.56 पीएम. से पूर्ण रात्रि तक
आनन्दादि योग – उत्पात – 11.34 पीएम. तक, मृत्यु
जीवनम – अर्ध जीवन

दिशा शूल – पूर्व
निवारण/बचाव – शीशा देखकर या दर्पण देखकर घर से निकलें।

 

— आज का राशिफल —

 

मेष राशिफल – Aries Prediction

(चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ/Chu, Che, Cho, Laa, Li, Loo, Le, Lo, A) –

आपके मन की शंकायें दूर होंगी। लोग आपके सभ्य व्यवहार से आकर्षित होंगे। सभी कार्य पूरी एकाग्रता से करेंगे। विवाह योग्य जातकों का विवाह तय हो सकता है। चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी।

Your doubts will be dispelled. People will be attracted by your polite behavior. You will complete all tasks with complete concentration. Marriages may be fixed for those eligible for marriage. Medical professionals will experience an increase in their income.

वृषभ राशिफल/Vrishabha Rashifal

(ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो/Ee, U, E, O, Vaa, Vee, Vu, Ve, Vo) –

वैवाहिक जीवन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। विद्यार्थियों की शिक्षा में बाधा आ सकती है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से समय शुभ है। पुराने निवेश से धन लाभ होगा। किसी रिश्तेदार की मदद से बड़ा काम हो सकता है। विरोधियों के ऊपर भारी पड़ेंगे।

Your marital life will be somewhat up and down. Students may face hindrances in their education. From a business perspective, the time is favorable. Old investments will bring financial gains. A relative’s help may help you accomplish a significant task. You will prevail over your opponents.

मिथुन राशिफल/Gemini Prediction

(का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा/Kaa, Kee, Ku, Gha, Ing, Chha, Ke, Ko, Haa) –

अपनी वाणी में विनम्रता कभी कम न होने दें। यात्रा के दौरान सामान आदि को लेकर सावधानी रखें। कानूनी मामलों में घिर सकते हैं। अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करें। मुँह का स्वाद बिगड़ सकता है। कुण्ठित विचारों वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। किसी गम्भीर विषय को लेकर तनाव हो सकता है।

Never let your words lack humility. Be careful with your luggage while traveling. You may be embroiled in legal matters. Perform your work with complete dedication. Your taste buds may be spoiled. Maintain distance from people with frustrated thoughts. You may experience tension regarding a serious matter.

कर्क राशिफल/Cancer Prediction

(ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो/Hee, Hu, He, Ho, Daa, Dee, Doo, De, Do) –

अपने स्वभाव में सौम्यता का भाव रखें। जिस अवसर को काफी समय से ढूँढ रहे थे, वह आपको आज प्राप्त हो सकता है। विदेश से नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचें। प्रतिद्वन्दियों के ऊपर आप भारी पड़ेंगे।

You should maintain a gentle demeanor. You may receive an opportunity you’ve been seeking for a long time today. You may receive job offers from abroad. You should avoid making emotional decisions. You will prevail over your rivals.

सिंह राशिफल / Leo Prediction

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे/Maa, Mee, Moo, Me, Mo, Taa, Tee, Too, Te) –

कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रयोग कर पायेंगे। फाइनेन्स को लेकर समस्या दूर होगी। जरूरतमन्दों की मदद करने से पीछे न हटें। नयी सम्पत्ति पर निवेश कर सकते हैं। अल्प प्रयासों से आपके काम सफल हो जायेंगे।

You will be able to make the best use of your talents at the workplace. Your financial problems will be resolved. Don’t hesitate to help those in need. You may invest in a new property. Your work will be successful with little effort.

कन्या राशिफल/Virgo Prediction

(टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो/To, Paa, Pee, Poo, Sha, Na, Tha, Pe, Po) –

कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नयी नौकरी के प्रस्ताव मिलने के योग बन रहे हैं। परिवार में शान्ति का वातावरण रहेगा। कार्यक्षेत्र के बड़े अधिकारी आपसे अत्यन्त प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय में बिक्री बढ़ने से मन उत्साहित रहेगा।

Your performance at the workplace will be excellent. Your reputation will rise. New job offers are possible. There will be peace and harmony in your family. Senior officials at the workplace will be highly pleased with you. Increased sales in your business will keep you motivated.

तुला राशिफल/Libra Prediction

(रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते/Raa, Ree, Roo, Re, Ro, Taa, Tee, Too, Te) –

अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। शुगर के रोगी अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें। प्रियजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है। किसी बहुप्रतीक्षित कार्य में विलम्ब हो सकता है। प्रेम सम्बन्धों में मर्यादा का ध्यान करें।

वृश्चिक राशिफल/Scorpio Prediction

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू/To, Naa, Nee, Noo, Ne, No, Yaa, Yee, Yu) –

पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ेगा। किसी बड़ी पारिवारिक समस्या का समाधान होगा। भौतिक सुख-सुविधाओं का आनन्द उठायेंगे। व्यापार में सहयोगियों के माध्यम से धन लाभ प्राप्त होगा। आपकी कार्यशैली में सुधार होने से अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे।

Mutual coordination between married couples will increase. A major family problem will be resolved. You will enjoy material comforts. Financial gains will be possible through business associates. Your superiors will be pleased with the improvement in your work methodology.

धनु राशिफल/Sagittarius Prediction

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे/Ye, Yo, Bhaa, Bhee, Bhoo, Dhaa, Phaa, Dha, Bhe) –

कार्यक्षेत्र में रणनीति बनाकर काम करने से सफलता मिलेगी। धन के कारण फँसे हुये मामलों का निराकरण हो सकता है। व्यापार में पहले की गयी मेहनत का परिणाम प्राप्त होगा। जीवनसाथी आपसे अत्यन्त प्रसन्न रहने वाला है। अपनी कार्यप्रणाली में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं।

Strategic work will lead to success in the workplace. Matters that have been stuck due to financial issues may be resolved. Previous hard work in business will yield results. Your life partner will be pleased with you. You may make meaningful changes to your approach.

मकर राशिफल/Capricorn Prediction

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी/Bho, Jaa, Jee, Khee, Khoo, Gaa, Gee) –

आप नये प्रकल्पों को लेकर अत्यन्त उत्साहित रहेंगे। वाणी में सौम्यता रहेगी लेकिन भीतर से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। बुरी आदतों से दूर रहें। अनुभवी व्यक्तियों की सलाह आपके काफी काम आयेगी। लेन-देन के मामलों के लिये दिन शुभ है।

You will be very excited about new projects. Your speech will be gentle, but you may be upset about something. Stay away from bad habits. The advice of experienced individuals will prove very helpful to you. This day is favorable for financial transactions.

कुम्भ राशिफल/Aquarius Prediction

(गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा/Gu, Ge, Go, Saa, See, Soo, Se, Daa) –

आपका मन आनन्दित रहेगा। कारोबारियों में मशीनरी आदि को लेकर समस्या होगी। शेयर बाजार में निवेश से लाभ मिलेगा। परिवार के लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा। किसी रिश्तेदार से नकारात्मक समाचार प्राप्त हो सकते हैं। पुराने मुद्दों के दोबारा उभरने से अशान्ति हो सकती है।

Today, you will be in a cheerful mood. Businesspeople may face problems with machinery and other related issues. Investing in the stock market will bring profits. You will not receive support from your family members. You may receive negative news from a relative. The resurfacing of old issues may cause unrest.

मीन राशिफल /Pisces Prediction

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची/Dee, Doo, Tha, Jha, Yna, De, Do, Cha, Chee) –

करियर में आगे बढ़ने के उत्तम अवसर मिलेंगे। समाज में आपको लोग काफी अच्छी दृष्टि से देखेंगे। परिजन आपके व्यवहार से अत्यन्त प्रसन्न रहेंगे। कानूनी मामले आज सुलझ सकते हैं। वैवाहिक जीवन काफी रोमान्टिक रहेगा।

You will find excellent opportunities for career advancement. Your image and prestige will grow in society. Your family will be pleased with your behavior. Your legal matters may be resolved today. Your marital relationship will be quite romantic.