December 31, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (31 दिसम्बर 2025)।

साल 2026 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इसके साथ ही बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर भी आ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2026 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, जनवरी 2026 में बैंकों में कुल 16 दिन की छुट्टियां रहेंगी। ये सारी छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं होंगी। हर राज्य के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग होंगी।

शेयर बाजार में जनवरी 2026 में 9 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। BSE की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार 4 रविवार और 4 शनिवार के अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रेडिंग बंद रहेगी। इसलिए, अगर आप जनवरी में कोई भी बैंक का काम करवाना चाहते हैं, तो अपने शहर में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

जनवरी 2026 में, अलग-अलग त्योहारों और खास मौकों पर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में नए साल का दिन, स्वामी विवेकानंद जयंती, बिहू, मकर संक्रांति, नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती और गणतंत्र दिवस शामिल हैं। कुछ राज्यों में तो इन छुट्टियों की वजह से बैंक लगातार दो या तीन दिन भी बंद रह सकते हैं। इसके अलावा, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और हर रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

जनवरी 2026 में बैंक कब-कब और कहा-कहा रहेंगे बंद

1 जनवरी :-  नए साल का दिन/गान-नगाई (यह छुट्टी आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता, शिलांग में रहेगी)।
2 जनवरी :- नए साल का उत्सव/मन्नम जयंती (यह छुट्टी आइजोल, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम में रहेगी)।
3 जनवरी :- हजरत अली का जन्मदिन (यह छुट्टी कानपुर और लखनऊ में रहेगी)।
4 जनवरी :- रविवार
11 जनवरी :- रविवार
12 जनवरी :- स्वामी विवेकानंद जयंती (यह छुट्टी कोलकाता में रहेगी)।
14 जनवरी :- मकर संक्रांति / माघ बिहू (यह छुट्टी मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, ईटानगर में रहेगी)।
15 जनवरी :- उत्तरायण पुण्यकाल / पोंगल / माघी संक्रांति (यह छुट्टी बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद, विजयवाड़ा में रहेगी)।
16 जनवरी :- तिरुवल्लुवर दिवस (यह छुट्टी चेन्नई में रहेगी)।
17 जनवरी :- उझावर थिरुनल (यह छुट्टी चेन्नई में रहेगी)।
18 जनवरी :- रविवार
23 जनवरी :- नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती/सरस्वती पूजा/बसंत पंचमी (यह छुट्टी अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में रहेगी)।
25 जनवरी :- रविवार
26 जनवरी :- गणतंत्र दिवस (यह छुट्टी मुंबई सहित पूरे देश में रहेगी)।

6 वीकेंड की छुट्टियां

जनवरी में वीकेंड की भी 6 छुट्टियां रहेंगी। इनमें 4 छुट्टियां रविवार की और दो छुट्टियां शनिवार की हैं। हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। बैंक बंद रहने के बावजूद, आप डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे आप पैसे का लेन-देन आसानी से कर सकेंगे।