
मरुधर गूंज, चूरू (18 जून 2025)।
राजलदेसर स्थित श्री राजलदेसर गौशाला में बुधवार को ‘वंदे गंगा—जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां सहित कई अतिथियों ने गौशाला परिसर में भामाशाह के सहयोग से जल संचय के लिए 3 लाख लीटर क्षमता वाले जल संचय के कुण्ड का भूमि पूजन किया तथा निर्मित 12 कुण्डों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि राजस्थान को जल समृद्ध बनाने के उद्देश्य से संचालित इस जन अभियान में सभी की भागीदारी आवश्यक है। हम सभी के संकल्पित प्रयासों से प्रदेश में जल संकट के स्थायी समाधान हो।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, मुकेश दाधीच ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने ईश्वरचंद तोदी का सम्मान किया। इस दौरान अतिथियों ने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।