
बैंक बन्द और सर्वर भी रहेगा खराब…
मरुधर गूंज, बीकानेर/नई दिल्ली (2 जुलाई 2025)।
आज के समय में लगभग हर एक काम ऑनलाइन हो जाता है। जैसे, शॉपिंग करना, घर बैठे खाना मंगवाना आदि। ऐसे ही नाजाने कितने काम हैं जो ऑनलाइन हो जाते हैं। जैसे, बैंक से जुड़ा काम हो। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना हो तो वो भी ऑनलाइन हो जाता है।
पर इन सबके बीच भी बैंक से जुड़े कई काम हैं जिनके लिए बैंक जाना ही पड़ता है। अगर आप भी इस महीने यानी जुलाई में बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये जरूर जान लें कि आपके शहर के बैंक खुले हैं या नहीं। वरना आपको बिना काम करवाए खाली हाथ वापस आना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, जुलाई 2025 में कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे और कौन से खुले हैं। तो चलिए देखते हैं छुट्टियों की पूरी लिस्ट…
जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
आज जुलाई का पहला दिन है यानी पहली तारीख है। ऐसे में अगर आप इस महीने बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें आप नीचे दी गई बैंकों की छुट्टियों की सूची में ये जान सकते हैं कि आपके शहर में कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे।
- 3 जुलाई – गुरुवार – खर्ची पूजा है जिसके कारण त्रिपुरा के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 5 जुलाई – शनिवार – गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है, इसलिए जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 6 जुलाई – रविवार – पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 12 जुलाई – शनिवार – महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 13 जुलाई – रविवार – अवकाश रहेगा जिसकी वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 14 जुलाई – सोमवार – बेह डेन्खलाम है, इसलिए मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
- 16 जुलाई – बुधवार – हरेला का पर्व होने के कारण उत्तराखंड के बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 17 जुलाई – गुरुवार – यू तिरोत सिंह की पुण्य तिथि है जिसके कारण मेघालय के बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 19 जुलाई – शनिवार – केर पूजा होगी जिसकी वजह से त्रिपुरा में बैंकों में छुट्टी होगी।
- 20 जुलाई – रविवार – देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी जो साप्ताहिक अवकाश है।
- 26 जुलाई – शनिवार – इस दिन महीने का चोथा शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी।
- 27 जुलाई – रविवार – अवकाश रहेगा और देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 28 जुलाई – सोमवार – द्रुकपा त्से-जी. उत्सव की वजह से सिक्किम के बैंक बंद रहेंगे।