September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, नई दिल्ली (9 अगस्त 2025)।

आज देश के राज्य को छोड़कर बाकी सभी जगह बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे। दरअसल आज सिक्किम में तेंडोंग ल्हो रूम फात त्योहार मनाया जाएगा। ये त्योहार सिक्किम का लिम्बू समुदाय बड़े धूमधाम से मनाता है। यहीं कारण है कि यहां आज सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।

वहीं आने वाले हफ्ते भी कई दिन बैंक क्लोज रहने वाला हैं। आरबीआई द्वारा जारी कई बैंक हॉलिडे लिस्ट की मानें तो इस महीने लगभग 15 दिन तक बैंक बंद है। आइए जानते हैं कि आने वाले तीन दिन बैंक बंद क्यों रहने वाले हैं।

आने वाले हफ्ते रहेगी छुट्टी?

10 अगस्त- इस दिन रविवार है, इसलिए सभी बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी रहने वाली है।

13 अगस्त- इस दिन मणिपुर में देशभक्त दिवस के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं।

15 अगस्त- इस दिन देश भर में स्वतंत्र दिवस के कारण नेशनल हॉलिडे है। इसकी वजह से सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।

16 अगस्त- इस दिन जन्माष्टमी के कारण देश के लगभग सभी राज्य के प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं।

16 अगस्त- वहीं पारसी नव वर्ष के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।

26 अगस्त- इस दिन गणेश चतुर्थी के कारण कर्नाटक और केरल में बैंक बंद रहेंगे।

27 अगस्त- इस दिन गणेश चतुर्थी की वजह से आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में बैंक बंद रहने वाले हैं।

28 अगस्त- इस दिन नुआखाई की वजह से ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में बैंक बंद रहने वाले हैं।