November 16, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, नई दिल्‍ली (31 अक्टूबर 2025)।

हमें अगर अपनी पसंद का कोई सामान मंगवाना है, पसंद के कपड़े खरीदने हैं या किसी अन्य तरह की चीजें ऑर्डर करनी है, तो आज के समय में अधिकतर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। अब पहले की तरह लोगों को दिक्कतें कम ही होती हैं। जैसे, बैंकिंग क्षेत्र को ही देख लीजिए। ऑनलाइन बैंकिंग ने लगभग सबकुछ बदल दिया है।

अब पहले की तरह लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक नहीं पड़ता, क्योंकि अब एटीएम से ये काम मिनटों में हो जाता है। जबकि, यूपीआई से किसी को भी पैसे भेजे जा सकते हैं आदि। हालांकि, चेक जमा करने से लेकर डिमांड ड्राफ्ट यानी डीडी बनवाने के लिए आपको बैंक जाना ही पड़ता है। ऐसे में अगर आप नवंबर महीने में किसी काम से बैंक जाने वाले हैं, तो पहले यहां ये जरूर चेक कर लें कि आपके शहर में नवंबर महीने में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं नवंबर की छुट्टियों के बारे में…

नवंबर में देखें बैंकों की छुट्टियां?

1 और 2 नवंबर – कर्नाटक में कन्नड़ राज्योत्सव और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में इगास-बगवाल का पर्व मनाया जाएगा। इसलिए इस दिन बेंगलुरु और देहरादून के बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं, 2 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा जिसके कारण पूरे देश कें बैंक बंद रहेंगे।

5 नवंबर – इस दिन गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रास पूर्णिमा है। ऐसे में कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे जिसमें राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, जम्मू, कानपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, आइजोल, बेलापुर, कोहिमा, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर शामिल हैं। इन शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं।

6, 7, 8 और 9 नवंबर – 6 नवंबर को नोंग्क्रेम नृत्य होने के कारण और 7 नवंबर को वंगाला महोत्सव की वजह से शिलांग के बैंकों की छुट्टी रहेगी। 8 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 9 नवंबर को पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा।

16, 22, 23 और 30 – 16 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा, 22 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है, 23 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी और 30 नवंबर को रविवार के अवकाश की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

इन विकल्पों का करें इस्तेमाल

बैंक बंद रहने के दौरान आप UPI, IMPS, नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं। इनमें चेक बुक ऑर्डर करना, बिल पेमेंट, प्रीपेड फोन रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, होटल और ट्रैवल टिकट बुकिंग जैसे काम शामिल हैं। ज्यादातर ट्रांजेक्शन के लिए अपने बैंक की वेबसाइट या नेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करना और आवश्यक क्लिक करना पर्याप्त है।डिजिटल बैंकिंग के जरिए चेक को भी आसानी से रोका जा सकता है।