September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (29 जुलाई 2025)।

मावड़िया माता जी मंदिर में चौकी मंडल की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। मंडल के संयोजक बुलाकी दास (बुल भाई) ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाली बैठक में मंडल के सभी सदस्यों ने सहभागिता की। बैठक में पिछले वर्ष के कार्यक्रमों की समीक्षा तथा आय व्यय की जानकारी दी गई। साथ ही आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें भादवा माह में आने वाले रामदेवरा व पुनरासर मेले में पैदल जाने वाले यात्रियों की सेवा हेतु विशेष चर्चा की गई। बैठक की समाप्ति पर प्रसादी का आयोजन भी किया गया। जिसमें बीकानेर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।