September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, नई दिल्ली (26 जून 2025)।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज ऐसे तो सभी को पसंद आती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से इसने पूरे देश को थोड़ा परेशान कर रखा है। दरअसल, पिछले कुछ समय से हम जब भी किसी को कॉल करते थे तो अमिताभ बच्चन की गंभीर और दमदार आवाज़ में एक चेतावनी सुनाई देती थी—“साइबर फ्रॉड से सावधान रहें…।” अब यह आवाज़ आपको परेशान नहीं करेगी। सरकार ने इस जागरूकता अभियान को बंद कर दिया है।

कोविड काल के दौरान शुरू किया गया यह ऑडियो संदेश भारत सरकार के संचार मंत्रालय और दूरसंचार विभाग की पहल थी। इसमें अमिताभ बच्चन की आवाज में नागरिकों को बताया जाता था कि वे किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना OTP न शेयर करें और किसी भी कॉल पर बैंकिंग डिटेल्स न दें। सरकार का यह कदम देश में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए था, जिसे अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता के साथ जोड़ा गया।

हालांकि इस संदेश का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। खासकर जब किसी इमरजेंसी कॉल के वक्त यह मैसेज बीच में आ जाता, तो लोग परेशान हो जाते। ऐसे में अमिताभ बच्चन को खुद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि अगर कॉल इतनी जरूरी है तो यह ऑडियो संदेश उसे क्यों रोकता है? कुछ ने तो यह तक कह दिया कि अमिताभ को कॉल पर बोलना बंद कर देना चाहिए। यह आलोचना इस हद तक बढ़ गई कि खुद अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर जवाब देना पड़ा।