November 16, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (14 नवम्बर 2025)।

नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस के इवसर पर एक दिवसीय एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि केंप में जोरबिंग बॉल, बैलेंसिंग बीम, कमांडो नेट, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग, टार्जन स्विंग, ट्रामपॉलिन, बी ब्रिज, बर्मा ब्रिज जैसी अनेक तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया । सुबह से चला हुआ यह कार्यक्रम 3:00 बजे तक चले आयोजन में 600 बच्चों का उत्साह देखने लायक था । डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में एनएएफ बीकानेर चैप्टर डायरेक्टर रोहिताश्व बिस्सा, ओजस्वी, मोहित, विजय मेघवाल, पंकज, गोविंद, अनामिका, मोहिद अख्तर, सवाई सिंह आदि ने सहयोग किया । बीकानेर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पी खत्री ने आभार ज्ञापित किया।