November 16, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, प्रयागराज (11 अक्टूबर 2025)।

प्रयागराज के घूरपुर गांव में किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म और धर्मांतरण का मामला सामने आया है। विहिप व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं संग घूरपुर थाने पहुंची पीड़िता और परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

घूरपुर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई है। आरोप है कि इसके बाद पड़ोसी गांव का युवक उसे और उसके छोटे भाई को बहला-फुसला ले गया। साथ ही मदद के नाम पर होटल में काम दिलाने का झांसा दिया। कुछ दिनों तक होटल में काम करने के बाद आरोपियों ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया। साथ ही विरोध करने पर भाई-बहन को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी जब भाई ने आवाज उठाई तो उसे गायब कर दिया गया।

उसके बाद से आज तक उसका सुराग नहीं लग सका है। इसी बीच आरोपियों ने किशोरी के आधार कार्ड में हेरफेर कर उसके सही नाम के स्थान पर आलिया कराकर धर्म परिवर्तन करा दिया। बीते मंगलवार की रात्रि किशोरी किसी तरह बचकर अपने गांव पहुंची और लोगों को आपबीती सुनाकर मदद की गुहार लगाई। मामला उजागर होने के बाद विश्व हिंदू परिषद सहित कई संगठनों के लोग किशोरी और उसके परिजनों को साथ लेकर घूरपुर थाने पहुंचे। सूचना पर एसीपी कौंधियारा अब्दुल सलाम खान भी थाने पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है।