September 30, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, ऋषिकेश/बीकानेर (16 सितंबर 2025)।

बीकानेर के परम पूज्य कर्मकांड भास्कर गुरुदेव श्री नथमल जी पुरोहित के सान्निध्य में बीकानेर से लगभग 80 व्यक्तियों का समूह तर्पण हेतु ऋषिकेश गीता भवन 5 सितंबर को पहुंचे अगले दिन अनंत चतुर्दशी का पूजन कथा का कार्यक्रम भी हुआ जो कि अपने आप में एक गरिमामयी था पूर्णिमा के दिन तर्पण का कार्यक्रम हुआ जिसमें सर्वप्रथम देव तर्पण ऋषि तर्पण व पितृ तर्पण हुआ चुकी पूर्णिमा के दिन खग्रास चंद्र ग्रहण था इस अवसर पर रात्रि को 9:30 बजे से हवन आरंभ हुआ जो कि चंद्र ग्रहण अस्त होने तक चला और रात्रि 2:30 तक हवन का कार्यक्रम हुआ उसके बाद गुरुदेव के साथ हवन में शामिल सभी लोगों ने पावन में गंगा स्नान किया।

पूर्णिया से यहां गीता भवन गंगा किनारे प्रतिदिन प्रात 7:00 बजे गुरुदेव के सान्निध्य में तर्पण का कार्यक्रम नियमित रूप से किया जा रहा है और तर्पण के पश्चात नरबदेश्वर महादेव एवं शालिग्राम का रुद्राभिषेक व पूजन का कार्यक्रम भी नियमित होता रहा है आज श्राद्ध पक्ष की दसमी के दिन बीकानेर से आए लगभग 107 लोगों ने तर्पण के कार्यक्रम में भाग लिया आगामी दिनों में पिंडदान, हीमादरी संकल्प व पितृ संहिता से हवन व साथ अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे।