
मरुधर गूंज, बीकानेर।
राजस्थान क्रिकेट निर्देशानुसार जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वाधान में दो मैदानों पर चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर में खिलाडी इतनी तेज गर्मी में भी क्रिकेट सिखने और पसीना बहा रहे हैं। प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि धरणीधर क्रिकेट मैदान में महेन्द्र पुरोहित के निर्देशन में शिविर रविवार को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी, सचिव रतन सिंह, महेश व्यास ने शिविर का निरीक्षण किया।
अशोक ओहरी ने छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में बेट व गेंद देख कर खूब सराहना की। क्रिकेट के अपने अनुभव बताए। उन्होंने कहा खेल को खेल की भावना के साथ खेलें, अनुशासन में रहकर कडी मेहनत करें। सचिव रतन सिंह ने कोच की सहराना की। क्रिकेट मैदान को हराभर रखने पर पूरी टीम को बधाई दी। महेश व्यास ने बताया कि शिविर मे बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
महेन्द्र पुरोहित ने बताया कि 31 मई को शिवर का समापन होगा। शिविर में महिला कोच शिवानी व्यास सहित शरद जोशी, गिरिराज पुरोहित, प्रकाश चूरा, विकान्त आचार्य, राजकुमार जोशी क्रिकेट प्रशिक्षण दे रहे हैं।