
मरुधर गूंज, वाराणसी (02 जून 2025)।
भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। जौनपुर की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज से उनका रिश्ता फाइनल हो गया है। आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद 8 जून को दोनों एक-दूसरे को रिंग पहनाते नजर आएंगे। अगले रविवार यानी 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल में रिंकू-प्रिया की सगाई होने जा रही है, जबकि शादी 18 नवंबर को भगवान की शिव की नगरी वाराणसी के ताज होटल में वह सात फेरे लेंगे।
वाराणसी में लेंगे दोनों सात फेरे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ के एक सात सितारा होटल में होगी, जबकि शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में संपन्न होगी। जिसमें एक भव्य समारोह की उम्मीद है. इस शादी में कई बड़े राजनेता, फिल्मी सितारे और उद्योगपति शिरकत करेंगे, जिससे यह आयोजन सुर्खियों में रहेगा। दरअसल, रिंकू और प्रिया की शादी की खबरें इस साल जनवरी में तब सुर्खियों में आई थीं, जब प्रिया के पिता, तूफानी सरोज (जो एक सपा विधायक हैं) ने पुष्टि की थी कि उनके परिवार ने रिंकू के पिता के साथ शादी को लेकर बातचीत की है।
कौन हैं प्रिया सरोज?
रिंकू सिंह की होने वाली धर्मपत्नि प्रिया सरोज इस बार पहली बार सांसद बनी हैं और सबसे युवा महिला सांसदों में शामिल हैं. वह पेशे से वकील भी हैं। उनके पिता तूफानी सरोज जौनपुर जिले के केराकत विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। वहीं 2024 भारतीय आम चुनावों में प्रिया सरोज को समाजवादी पार्टी की तरफ से टिकट मिला और उन्होंने भाजपा के बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से शिकस्त देते हुए बड़ी जीत हासिल की थी।