September 13, 2025
MG NEWS

90 वर्षीय शिक्षाविद् श्री ज्ञानमल शर्मा का हुआ शतायु सम्मान

मरुधर गूंज, बीकानेर (17 जुलाई 2025)।

सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बीकानेर के शिक्षाविद् ज्ञानमल शर्मा (90 वर्षीय) का उनके निवास स्थान पर जाकर शतायु सम्मान किया। शाल, श्रीफल, माला और प्रतीक चिन्ह के साथ शुभकामनाएं दी उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की।

फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक “मैया” ने इस अवसर पर कहा कि ज्ञानमल शर्मा संतुलित और नियमित जीवन जीने वाले व्यक्ति रहे है। शिक्षा के माध्यम से इन्होंने हजारों बच्चों के जीवन को सही दिशा दी। सेवा करना ज्ञानमल का शुरू से ही ध्येय रहा इनका जीवन सीखने योग्य है ये हमारी पूंजी है।

पर्वतारोही श्री आर के शर्मा ने कहा कि ज्ञानमल आज भी अपना जीवन उसी तरह नियमित और संतुलित तरीके से जीते है। जैसा वे अपने जीवन के शुरुआती चक्र में रखते थे। इनके पढ़ाए अधिकांश बच्चे आज अपने जीवन के बेहतरीन मुकाम पर है। आज भी इनका सम्मान करते है।

वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा और एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने अपने विचार व्यक्त के साथ कविता का वाचन किया।

इस अवसर पर ज्ञानमल शर्मा ने कहा कि उन्होंने सदा ये माना कि आपके पास अगर कोई ऐसी वस्तु है, जिसके माध्यम से आप कई अन्य लोगों का भला कर सकते हो तो उसका भरपूर उपयोग करते हुए लोगों के काम आने का कार्य करना चाहिए और आज तक वे अपने इस सिद्धांत को निभाते आ रहे है। उन्होंने कहा कि 90 वर्ष की आयु में आप लोगों द्वारा मुझे जो ये सम्मान दिया गया है। उसका में आप सभी का हृदय से साधुवाद करता हूँ, आशीर्वाद देता हु आपके सफलतम स्वस्थ जीवन का।

इस अवसर पर नितिन वत्सस, गंगासिंह, निर्मल कुमार शर्मा, ललित मोहन शर्मा, श्रीमती छोटा देवी, श्रीमती मधु शर्मा, खुश भोजक, नताशा सहित गणमान्य जन मौजूद थे।