
मरुधर गूंज, नई दिल्ली (02 जून 2025)। पंजाब ने रविवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वो कर दिखाया, जो 11 वर्षों से नहीं हुआ था। वर्षा के कारण दो घंटे से ज्यादा देर से शुरू हुए आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पंजाब की टीम 11 साल बाद आईपीएल का खिताबी मुकाबला खेलेगी, जहां उसका सामना तीन जून को आरसीबी से होगा।
मुंबई की टीम ने पंजाब के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा था। कप्तान श्रेयस अय्यर (87*) और नेहाल वढेरा (48) की पारियों से पंजाब ने 19 ओवर में ही ये लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इससे पहले पंजाब की टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे केकेआर के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था।
प्रीति जिंटा ने मनाया जश्न, वायरल हुए वीडियो
मैच के बाद पंजाब टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में मौजूद थीं। श्रेयस अय्यर ने जैसे ही विजयी शॉट लगाया, प्रीति खुशी से झूम उठी। मैदान पर आकर उन्होंने श्रेयस अय्यर को गले लगाया।
इस बीच, प्रीति जिंटा का एक और वीडियो वायरल है, जिसमें वे प्रेजेंटेशन के समय मैदान पर अपने बाल झटकते हुए नजर आ रही हैं। उस समय वहां पंजाब टीम के युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा भी खड़े थे।
इस दौरान प्रीति जिंटा ने आंख मारी और आगे चली गईं। हालांकि यह साफ नहीं है कि उन्होंने किसे आंख मारी। हालांकि यह वीडियो वायरल है।
श्रेयस की कप्तानी पारी ने दिलाई जीत
मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। श्रेयस जब क्रीज पर आए तब टीम को उनसे बड़ी पारी की आवश्यकता थी, क्योंकि पंजाब 55 रन पर दो विकेट खो चुकी थी। श्रेयस ने एक छोर संभाले रखा और वढेरा के साथ 84 रन की अहम साझेदारी की।
रीस टाप्ली के एक ओवर में श्रेयस ने लगातार तीन छक्के जड़े। उन्होंने 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके व छह छक्के जड़े। श्रेयस के अलावा नेहाल ने भी 48 रन की अहम पारी खेली।