September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, कोलकाता (23 जून 2025)।

सेवा और दान के प्रतीक विप्र फाउंडेशन के संरक्षक श्री बनवारीलाल सोती द्वारा बंगभूमि पर मानव सेवा के 50वें वर्षोत्सव पर आयोजित महाशिविर में 2086 यूनिट रक्त दान कर कीर्तिमान स्थापित किया गया। यह आयोजन कोलकाता के सामाजिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय बन गया।

कार्यक्रम संयोजक पार्षद महेश शर्मा ने बताया की इस महाशिविर में 2400 से अधिक रक्तदाताओं ने पंजीयन कराया, किन्तु सीमित संसाधनों के कारण अनेक को रक्तदान किए बिना लौटना पड़ा, ऐसे में भी 2086 यूनिट का दान एक रिकॉर्ड है।

कार्यक्रम संयोजक राजकुमार व्यास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन युवा समाजसेवी अमित शर्मा ने किया व आयोजन की गरिमा में श्रीवृद्धि हेतु राज्य की कैबिनेट मंत्री डा. शशि पांजा, मेयर परिषद् सदस्य देवाशीष कुमार, पूर्व विधायकद्वय संजय बख्शी और स्मिता बख्शी, ग्यारह यशस्वी पार्षदगण मीनादेवी पुरोहित, संतोष पाठक, विजय ओझा, महेश शर्मा, राजेश सिन्हा, मीरा हाजरा, शुभाशीष चौधरी, अनूप चक्रवर्ती, विश्वरूप दे एवं सचिन सिंह ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज की।

इस वृहद आयोजन हेतु केन्द्र सरकार, राज्य सरकार सहित कुल आठ ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया गया। आयोजन को सफल बनाने में एसोसिएटेड चेरिटेबल ट्रस्ट, विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल सहित समाज की दर्जन भर यशस्वी संस्थाओं का प्रणम्य योगदान रहा।