
मरुधर गूंज, बीकानेर (21 जून 2025)।
ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय से लेकर गांवो-शहरो तक हजारों लोगों ने सामूहिक योग और प्राणायाम कर और ‘आरोग्यता’ एवं ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया।
पुनरासर मंदिर में योग दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजन

ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने श्रीडूंगरगढ़ स्थित पुनरासर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग एक वैश्विक जन आंदोलन और विश्व शांति एवं सद्भाव का सशक्त माध्यम बन गया है।
इस अवसर पर उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि वे अपने स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए योग को अपनाएं। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, स्कूल शिक्षा प्रशासन आयुर्वेदिक विभाग के कार्मिक और ग्रामीण मौजूद रहे।
शिक्षा निदेशालय में किया सामूहिक योगाभ्यास

ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। ‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी के नेतृत्व में अधिकारियों-कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग और आसनों का अभ्यास किया।
शिक्षा निदेशक श्री मोदी ने कहा कि आज के दौर में नियमित योग अभ्यास बेहद जरूरी है। यह आरोग्यता के साथ मानसिक तनाव से भी राहत देता है। उन्होंने संयमित दिनचर्या और व्यायाम के महत्त्व को समझाया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। महर्षि पतंजलि योग संस्थान की योग शिक्षिका यशु स्वामी, पंकज राजपुरोहित और विक्रम भाटी ने योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक श्री गोपाल राम बिरडा, वित्तीय सलाहकार संजय धवन सहित माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, पंजीयक कार्यालय के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कैरिज एंड वैगन कारखाना लालगढ़ में योग दिवस का आयोजन

शनिवार को कैरिज एंड वैगन कारखाना, लालगढ़ में योग दिवस का आयोजन में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ की थीम कार्यक्रम किया गया। मुख्य कारखाना प्रबन्धक विकास अग्रवाल द्वारा प्रातः 6 बजे योगाचार्या गुरू को उपरणा, नारियल भेंट कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। योगाचार्या गुरू द्वारा योगासन करवाया गया। मुख्य कारखाना प्रबन्धक ने योग को दैनिक जीवन में जारी रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ सामग्री प्रबन्धक अवकाश सचान, सहायक निर्माण प्रबन्धक विनय कुमार सक्सेना, सी.सै. इंजी. विजय श्रीमाली, महेश जोशी, सतीश धानियां, विष्णुपाल अमित गुप्ता, पवन कुमार, उदमीराम (कल्याण निरीक्षक) कारखाना, मान्यता प्राप्त यूनियनों, एसोसिएशनों के पदाधिकारी सहित रेलकर्मी उपस्थित रहे।
जिला न्यायालय, तालुकाओं, केन्द्रीय कारागृह, नारी निकेतन व किशोरगृह ने किया योग
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला न्यायालय तथा समस्त तालुकाओं, केन्द्रीय कारागृह, नारी निकेतन व किशोरगृह में योग शिविरों का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अतुल कुमार की अध्यक्षता व निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा समस्त तालुकाओं व महिला व पुरूष बंदीगृह, नारी निकेतन व किशोर गृह में योग तथा ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में जिला न्यायालय तथा तालुका कोलायत, लाूणकरनसर, खाजूवाला, नोखा, श्रीडूंगरगढ न्यायालय के न्यायिक अधिकारी, बार अध्यक्ष, अधिवक्ता, कर्मचारी तथा होमगार्ड मौजूद रहे। इनके द्वारा स्वस्थ शरीर के लिए योग को जीवन में अपनाने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए गए। योग गुरू ने सेहत पर होने वाले विपरीत प्रभावों के बारे में जानकारी दी व योगा करवाया।
शिविका गार्डन में आयोजित हुआ योग शिविर

ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जयपुर रोड स्थित एसआर ग्रुप व शिविका ग्रुप द्वारा योग शिविर का आयोजन किया। इस योग शिविर का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय मांड गायक पदमश्री अली-गनी, डॉ. टी के गहलोत, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास मीना व पीबीएम अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. सतीश कच्छावा ने मां सरस्वती के चित्र की समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविका ग्रुप की एमडी वंदिता तंवर ने बताया कि बताया कि ‘एक पृथ्वी और एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम के साथ योग दिवस पर शविका गार्डन में सुबह योग शिविर आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडिलिस्ट इन योगा योग प्रशिक्षक पायल शर्मा ने ओंकार के उच्चारण का अभ्यास और प्रार्थना करवाई। इस दौरान शिथिलीकरण अभ्यास, खड़े होकर किए जाने वाले आसनों , बैठकर आसनों का अभ्यास, उदर और पीठ के बल बैठकर किए जाने वाले आसन, कपालभाति क्रिया का अभ्यास, नाड़ी शोधन, अनुलोम-विलोम, शीतली व भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास, शांभवी मुद्रा में ध्यान का अभ्यास करवाया। उन्होंने योग व प्राणायाम की सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर केसर तंवर व पीयूष तंवर ने शिविर में शामिल हुए लोगों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। शिविर में आर के पब्लिक विद्यालय के विद्यार्थियों की भागीदारी के लिए स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया।
कौशल प्रशिक्षण केंद्रों पर किया योगाभ्यास

आरएसएलडीसी के बीकानेर, नोखा और लूणकरणसर में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्रों पर शनिवार को सामूहिक योगाभ्यास किया गया। आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक विवेक शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्रशिक्षकों और कार्मिकों सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं ने भी योग और प्राणायाम का अभ्यास किया तथा संबंधित कौशल प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी ने योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।

