September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, जोधपुर (19 जून 2025)

चपरासी की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो राजस्थान में आपके लिए बड़ी भर्ती आई है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने 5729 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चपरासी की बड़ी भर्ती की घोषणा कर दी है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है, आवेदन इसी महीने 27 जून से शुरू होंगे।

चपरासी की नई भर्ती में फॉर्म स्टार्ट होने के बाद आप हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस पूरा कर सकेंगे। होई कोर्ट चपरासी की सैलरी कितनी होगी? प्यून की नौकरी मिलेगी कैसे? यह भी जान लें

चपरासी चतुर्थ श्रेणी भर्ती

राजस्थान हाई कोर्ट ने चपरासी के साथ ड्राइवरों पदों पर भी आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती राजस्थान के जिला न्यायालयों एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों के लिए हैं। किस पद के लिए कितनी रिक्तियां हैं? यह डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।

पद का नाम – वैकेंसी

चपरासी – 5670

ड्राइवर – 58

कुल – 5728

योग्यता

हाई कोर्ट चपरासी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य किसी स्कूल बोर्ड से सैकण्डरी (10वीं) पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियो को देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की नॉलेज होनी भी जरूरी है। अभ्यर्थी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से लेटेस्ट भर्ती के आधिकरिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

डाउनलोड करें-

https://drive.google.com/file/d/10awkBiILZ7WZokkf4ipsnrFsipm0ZZz1/view

एज लिमिट

  • आयुसीमा – इस10वीं पास भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 पूरी नहीं होनी चाहिए।
  • सैलरी – चयनित उम्मीदवारों को दो साल के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा। इस दौरान 12400/- रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। वहीं परिवीक्षा काल पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-01 के मुताबिक पे स्केल 17,700-56,200 रुपये सैलरी मिलेगी।
  • चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा
  • आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) ओबीसी क्रीमीलेयर/अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 650 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राज्य के ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 550 रुपये और एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 450 रुपये फीस देनी होगी। दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थी यदि कोई भी सूचना गलत या अपूर्ण भरते हैं, तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी बिना लास्ट डेट का इंतजार किए फटाफट आवेदन पूरा कर लें। वहीं यह भर्ती परीक्षा राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जा सकती है। इस भर्ती के अलावा 10वीं पास अभ्यर्थी जून की टॉप 10 जॉब लिस्ट देखकर अन्य भर्तियों के फॉर्म भी भऱ सकते हैं।