
मरुधर गूंज, जयपुर (16 जून 2025)।
राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश का असर साफ देखने को मिल रहा है। हीटवेव से जहां लोगों को राहत मिली है। वहीं तापमान में 6 डिग्री तक की कमी महसूस की जा रही है। जैसलमेर में तापमान अधिकतम 34 डिग्री से नीचे पहुंचा है तो वहीं पाली, जोधपुर, बाड़मेर और करौली में भी लोगों को राहत मिली है।

जयपुर और बीकानेर में बदला मौसम, चूरू सबसे गर्म
जयपुर और बीकानेर में तापमान 40 डिग्री के नीचे पहुंचा है वहीं चूरू में तापमान सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। जहां पारा 41.5 डिग्री है. इधर बीकानेर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलवर-भरतपुर और ईस्टर्न जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी है।
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग के मुताबिक हवा की रफ्तारी 40-50 किमी और झोंको के साथ 80 किमी तक पहुंचने की आशंका है। बिजली गिरने और बारिश की आंशका भी बनी है। कोटा, झालावाड़, बारां और चित्तौड़गढ़ में येलो अलर्ट है। ऐसे में मौसम विभाग ने खुले में, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील लोगों से की है।
7 घंटे तक बिजली रही गुल
प्री मानसून की बारिश से कई जिलों में बिजली विभाग की पोल भी खुल गयी। फागी के निमेडा फीडर में 7 घंटे तक बिजली गुल रही और तीन दर्जन गांव में बिजली का सकंट बन गया। आए दिन बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है और लेकिन विभाग की तरफ से लोगों को नसीहत दी जा रही है कि शांति बनाएं रखें।
बीसलपुर बांध में रेन गेज दर्ज
प्री मानसून की बारिश से बीसलपुर बांध में 15 एमएम बारिश दर्ज की गयी। सुबह 6 बजे रेन गेज बांध पर दर्ज किया गया। बीसमपुर बांध में आज 312. 45 आरएल मीटर गेज दर्ज किया गया। अब तक कुल 56 एमएम बारिश दर्ज की गयी।
बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत
अलवर के चिकानी गांव में मां के साथ खेत में खेल रहे 13 साल के नाबालिग पर आकाशीय बिजली गिर गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान शौकत के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सड़कों पर भरा पानी

वहीं देसूरी और सादड़ी में तेज बारिश के चलते रोड पानी से भर गयी और लोगों को परेशानी हुई, वहीं राजसमंद में भी मूसलाधार बारिश के चलते सड़कें पानी से भर गयी। लोगों को कहना है कि ये तो प्री मानसून बारिश है अभी मानसून में बारिश के बाद हालात और खराब हो सकते हैं।