September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (15 जून 2025)।

बीकानेर मंडल पर कर्मचारियों को कार्य अधिभार या किसी अन्य कारण से उत्पन्न तनाव को दूर करने हेतु मंडल रेलवे अस्पताल पर एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की तैनाती की गई है जो कि सुबह 9:00से 4:00 बजे तक रोज (कार्य दिवस में) रेलकर्मियों को तनाव प्रबन्धन के टिप्स,व्यायाम व आवश्यक दवाएँ दे रहे हैं। अस्पताल में तैनात क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट कर्मचारियों और उनके परिजनों को तनाव प्रबंधन, मानसिक संतुलन तथा सकारात्मक सोच जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ के निर्देशन में मानसिक स्वास्थ्य और कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन के प्रति सजग रहने हेतु यह एक महत्वपूर्ण पहल की गई है।

यह पहल रेल कर्मचारियों को कार्यस्थल की चुनौतियों से निपटने, पारिवारिक तनावों से राहत पाने तथा मानसिक रूप से सशक्त बनने में मदद करेगी। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा व्यक्तिगत परामर्श सत्र, समूह चर्चा, कार्यशालाएं एवं व्यवहारिक तकनीकों के माध्यम से तनाव से निपटने के आसान उपाय सिखाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि यह पहल भारतीय रेलवे द्वारा अपने मानव संसाधन की देखभाल हेतु किए जा रहे प्रयासों का एक सशक्त उदाहरण है।

“आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि शारीरिक स्वास्थ्य,इसी क्रम में कर्मचारियों को तनावमुक्त और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने हेतु मंडल रेलवे अस्पताल लालगढ में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट को तैनात किया गया है।”